TrendingDonald TrumpBMCiran

---विज्ञापन---

पंजाब की भगवंत मान सरकार का कमाल; रजिस्ट्रेशन रेवेन्यू में बनाया रिकॉर्ड

Punjab Revenue Increase By 71 Percent: पंजाब की भगवंत मान सरकार ने एक बार फिर से कमाल कर दिखाया है। जुलाई 2024 में 'स्टांप और रजिस्ट्रेशन' मद के तहत 71 प्रतिशत अधिक इंकम दर्ज की गई है।

Punjab Revenue Increase By 71 Percent: पंजाब की भगवंत मान सरकार ने एक और उपलब्धि हासिल की है। पंजाब सरकार ने जुलाई 2024 में 'स्टांप और रजिस्ट्रेशन' मद के तहत 71 प्रतिशत अधिक इंकम दर्ज की गई है, यह बढ़ौतरी अपने आप में एक सरकार के लिए बहुत बड़ी कामयाबी है। इस बात की जानकारी प्रदेश के राजस्व मंत्री ब्रह्म शंकर जिम्पा ने दी है। उन्होंने बताया कि मई 2024 में 22 प्रतिशत, जून में 42 प्रतिशत और जुलाई 2024 में 71 प्रतिशत की आय वृद्धि हुई है, जो यह दिखाती है कि राज्य 'रंगला पंजाब' बनने की ओर कदम बढ़ा रहा है।

रेवेन्यू में 71 प्रतिशत वृद्धि

राजस्व मंत्री ब्रह्म शंकर जिम्पा ने कहा कि जुलाई 2024 में स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन के तहत राज्य कोष में 463.08 करोड़ रुपये की इंकम प्राप्त हुई है, जो जुलाई 2023 की तुलना में 71 प्रतिशत ज्यादा है। जुलाई 2023 में यह आय 270.67 करोड़ रुपये थी। उन्होंने आगे बताया कि अप्रैल से जुलाई 2024 तक राज्य के खजाने में 1854.12 करोड़ रुपये की इंकम हुई है। जबकि अप्रैल से जुलाई 2023 तक ये इंकम 1461.87 करोड़ रुपये दर्ज की गई, जो पिछले साल की तुलना में 27 प्रतिशत ज्यादा है। यह भी पढ़ें: मुख्यमंत्री भगवंत मान ने विनेश फोगाट के परिवार से मुलाकात कर कही बड़ी बात

विभागों को दिशा-निर्देश

मंत्री जिम्पा ने बताया कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान समय-समय पर सरकारी दफ्तरों में जाकर पंजाबियों से फीडबैक ले रहे हैं और इसी आधार पर विभागों को दिशा-निर्देश जारी किए जा रहे हैं। साथ ही यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि लोगों को किसी तरह की परेशानी न हो। उन्होंने कहा कि सरकार बनते ही पंजाब से भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए कोशिशे शुरू कर दी गई थी।


Topics:

---विज्ञापन---