TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

पंजाब मुख्यमंत्री की मौजूदगी में नवनिर्वाचित विधायकों ने ली शपथ; भगवंत मान बोले- आप लोगों पर है भरोसा

Punjab Newly Elected MLAs Took Oath: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की मौजूदगी में विधानसभा स्पीकर कुलतार सिंह संधवां ने सोमवार को राज्य के नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाई।

Punjab Newly Elected MLAs Took Oath: पंजाब के विधानसभा स्पीकर कुलतार सिंह संधवां ने सोमवार को पंजाब के चब्बेवाल, डेरा बाबा नानक और गिद्दड़बाहा विधानसभा क्षेत्रों से नवनिर्वाचित आम आदमी पार्टी के विधायकों को शपथ दिलाई है। स्पीकर कुलतार सिंह संधवां ने पार्टी के तीनों नवनिर्वाचित विधायकों को पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की मौजूदगी में शपथ दिलाई। इस दौरान मौके पर पंजाब के अध्यक्ष और रोजगार सृजन, कौशल विकास मंत्री अमन अरोड़ा भी मौजूद रहे।

तीनों विधायकों ने ली शपथ

शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन पंजाब विधानसभा के सदस्य लाउंज में हुआ। यहां चब्बेवाल से डॉ. इशांक कुमार चब्बेवाल, डेरा बाबा नानक से विधायक गुरदीप सिंह रंधावा और गिद्दड़बाहा से विधायक हरदीप सिंह डिम्पी ढिल्लों ने सीएम मान के सामने विधायक पद की शपथ ली। इस मौके पर नवनिर्वाचित विधायकों के साथ उनके पारिवारिक सदस्य और कई गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद थे। यह भी पढ़ें: पंजाब के वॉटर मैनेजमेंट पर बन रही नई रणनीतियां; मंत्री बरिन्दर कुमार गोयल ने बुलाई समीक्षा बैठक

विधायकों को सीएम मान की सलाह

इस अवसर पर सीएम भगवंत मान ने राज्य के तीनों विधानसभा हलकों के नए चुने गए विधायकों पर भरोसा जताया है। उन्होंने कहा कि उन्हें इन तीनों विधायकों भरोसा है कि वह लोगों की उम्मीदों को पूरा करने के लिए कोशिश करेंगे। उन्होंने आगे कहा कि उन्हें उम्मीद है कि सभी नए चुने गए विधायक साहिबान अपने विधानसभा क्षेत्र की तरक्की के लिए काम करेंगे। इसके साथ ही सीएम मान भी नए चुने गए विधायकों को उनके नए सफर के लिए मुबारकबाद और शुभकामनाए दी है।


Topics:

---विज्ञापन---