विशाल अंग्रीश, चंडीगढ़
पंजाब में ग्रेनेड हमलों के मास्टरमाइंड हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पासिया को अमेरिका में गिरफ्तार कर लिया गया है। पंजाब में हुए आतंकवादी हमलों के जिम्मेदार आतंकी हरप्रीत सिंह को पुलिस ने सैक्रामेंटो में गिरफ्तार किया है। आतंकी हैप्पी पासिया का संबंध पासिया बब्बर खालसा और पाकिस्तान की ISI के साथ था, जो भारत में आतंकी घटनाओं को अंजाम देता था। इसके ऊपर एनआईए ने 5 लाख रुपये का इनाम रखा था। अभी कुछ दिनों पहले ही पंजाब में भाजपा नेता के घर पर हुए ग्रेनेड हमलों के पीछे भी इसका हाथ था। इसके बाद ही उसकी तलाश तेज कर दी गई। आतंकी हैप्पी पासिया पकड़े जाने से बचने के लिए बर्नर फोन का इस्तेमाल करता था। लेकिन टिकटॉक वीडियो बनाने की वजह से वह पकड़ा गया।
टिकटॉक की वजह से पकड़ा गया हैप्पी
जानकारी के अनुसार, माना जा रहा है कि टिकटॉक वीडियो बनाने की वजह से हैप्पी पासिया को गिरफ्तार किया जा सका। दरअसल, हैप्पी पासिया ने पाकिस्तानी आतंकी शहजाद भट्टी के साथ टिकटॉक वीडियो बनाया। सोशल मीडिया पर उसका यह टिकटॉक वीडियो वायरल हो गया। पुलिस सूत्रों के अनुसार, वीडियो वायरल होने के बाद उस पर केंद्र और राज्य पुलिस की जांच एजेंसियों ने अपने स्तर पर जांच करना शुरू कर दिया है।
ऐसे हुआ गिरफ्तार
इसमें केंद्र की इंटेलिजेंस एजेंसी ने इंटरपोल का सहयोग लेते हुए अमेरिका की फेडरल एजेंसी से संपर्क किया। इसके बाद दोनों एजेंसियों ने हैप्पी पासिया को गिरफ्तार करने का प्लान तैयार किया। इसमें भारत और अमेरिका की जांच एजेंसियां सफल रही। सूत्रों के अनुसार हैप्पी पासिया को भारत लाने के लिए सुरक्षा एजेंसियों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। पंजाब से गैंगस्टर हैप्पी का डोजियर ग्रेनेड अटैक को लेकर पंजाब इंटेलिजेंस ने तैयार किया था।
यह भी पढ़ें: हैप्पी पासिया कौन? भारत का मोस्ट वॉन्टेड टेरेरिस्ट, अमेरिका में गिरफ्तारी; पंजाब में कई घटनाओं को दे चुका अंजाम
इस संबंध में राज्य पुलिस ने केंद्र गृह मंत्रालय को इससे जुड़ी सारी जानकारी पहले ही भेज दी थी। उसके बाद एनआईए ने एफबीआई से संपर्क किया और गैंगस्टर का सारा ब्योरा साझा किया है। इसमें बताया गया है कि भारत से भगौड़ा आतंकी गैंगस्टर अमेरिका में कब से और कहां पर गैर कानूनी तरीके से शरण लिए हुए है।