TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

पंजाब सरकार ने करवाया पेंशन लाभार्थियों का सर्वे, रिपोर्ट में 2.44 लाख मिले अयोग्य

Punjab Govt Pension Beneficiarie Survey: पंजाब मुख्यमंत्री भगवंत मान के निर्देश पर राज्य पेंशन योजना के तहत प्रदेश में योजना के लाभार्थियों के अस्तित्व की पुष्टि करने के लिए विभाग द्वारा व्यापक सर्वे किया गया।

Punjab Govt Pension Beneficiarie Survey: पंजाब की भगवंत मान सरकार प्रदेश के लोगों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए लगातार कर रही हैं। इसके लिए राज्य में मान सरकार द्वारा कई योजनाएं भी चलाई जा रही है। इसी तहत के मुख्यमंत्री भगवंत मान के निर्देश पर राज्य पेंशन योजना के तहत प्रदेश में योजना के लाभार्थियों के अस्तित्व की पुष्टि करने के लिए विभाग द्वारा व्यापक सर्वे किया गया। इसके बाद राज्य के 2.44 लाख मृतक और अयोग्य लाभार्थियों से 145.73 करोड़ रुपयों की वसूली की गई। इस बात की जानकारी प्रदेश की सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने दी है।

पंजाब सरकार का पेंशन सर्वे

कैबिनेट मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने बताया कि राज्य में साल 2024-25 के दौरान पेंशन योजना के तहत 33.58 लाख लाभार्थियों को 2505.52 करोड़ रुपये बांटे गए हैं। इस योजना के तहत बुजुर्गों, विधवाओं, आश्रित बच्चों और विकलांगों को हर महीने 1500 रुपये पेंशन दी जाती है। कैबिनेट मंत्री ने बताया कि पेंशन के सही इस्तेमाल को सुनिश्चित करने के लिए पंजाब सरकार द्वारा सर्वे किया गया। यह भी पढ़ें: सीएम मान का बड़ा ऐलान; पंजाब की महिलाओं को सौगात, पंचायती चुनाव में मिलेगा लाखों का ईनाम

सर्वे की रिपोर्ट

सर्वे की रिपोर्ट के अनुसार, वित्तीय वर्ष 2022-23 के दौरान 12,2908 लाभार्थी अपात्र और मृतक पाए गए। इससे 77.91 करोड़ रुपये की वसूली हुई। इसी तरह, वित्तीय वर्ष 2023-24 में 10,7571 लाभार्थियों की पहचान अपात्र और मृतक के रूप में की गई, इससे 41.22 करोड़ रुपये की वसूली हुई। वित्तीय वर्ष 2024-25 के दौरान, जुलाई 2024 तक 14,160 अपात्र और मृतक लाभार्थियों से 26.59 करोड़ रुपये की वसूली की गई है।


Topics:

---विज्ञापन---