Punjab Delhi-Amritsar National Highway Accident: पंजाब के लुधियाना जिले में सोमवार को सुबह-सुबह बड़ा हादसा हो गया है। जानकारी के अनुसार, धुंध के चलते 100 से ज्यादा गाड़ियों की आपस में भीषण टक्कर हो गई है। जिसमें एक शख्स की मौत हो गई है। जबकि कई लोगों के घायल होने की सूचना है।
मिली जानकारी के मुताबिक, दिल्ली-अमृतसर नेशनल हाईवे पर भीषण हदासे में 100 से ज्यादा गाड़ियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई हैं। जबकि एक शख्स की मौत और कई लोगों के घायल होने की खबर सामने आई है।
ये भी पढें: Watch Video: बेंगलुरु में तेज रफ्तार कार ने कई वाहनों और लोगों को रौंदा, मौके पर मची अफरातफरी
पुलिस मामले की जांच में जुटी
हादसे के बाद कई लोगों को पास के अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। इस घटना में जनहानि के साथ-साथ बड़ा आर्थिक नकुसान भी हुआ है। उल्लेखनीय है कि पराली जलाए जाने के चलते पंजाब समेत कई राज्यों में प्रदूषण बढ़ने के चलते धुंध छाई हुई है। साथ ही दिवाली के चलते भी प्रदूषण के स्तर में बढ़ोतरी हुई है, जिसके कारण साफ-साफ कुछ नजर नहीं रहा था और हादसा हो गया है। फिलहाल पुलिस इस घटना की जांच कर रही है।
ये भी पढें: Punjab Narcotics Seizure Case: NIA की बड़ी कार्रवाई, पंजाब में अमृतपाल सिंह के घर से जब्त किए 1.34 करोड़ रुपये