TrendingPollutionLionel MessiGoa

---विज्ञापन---

पंजाब CM भगवंत मान का किसानों को तोहफा, गन्ने का रेट बढ़ाया, देश का पहला राज्य बना

Punjab CM Bhagwant Mann: मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार किसानों, व्यापारियों, पिछड़े वर्गों, मुलाजिमों समेत समाज के सभी वर्गों की भलाई के लिए समर्पित है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में समाज के अन्य वर्गों के लिए भी अच्छी खबरें आऐंगी जिससे ‘रंगला पंजाब’ बनाने के सपने को साकार किया जा सके।

Punjab CM Bhagwant Mann: गन्ना काश्तकारों को देश भर में से सबसे अधिक स्टेट ऐग्रीड प्राइस मुहैया करने के रुझान को जारी रखते हुये पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने शुक्रवार को गन्ने के एस. ए. पी. में 11 रुपए बढ़ाने का ऐलान किया, जिससे किसानों को गन्ना उपज का मूल्य अब 391 रुपए प्रति क्विंटल मिलेगा।

किसानों को दिया गया वादा पूरा

मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने कहा कि पंजाब में 11 रुपए को शुभ शगुन माना जाता है, इसलिए हमारी सरकार ने किसानों को यह तोहफा देने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि पंजाब देश भर में से गन्ने का सबसे अधिक मूल्य दे रहा है, जिससे किसानों को काफी लाभ मिल रहा है। भगवंत सिंह मान ने कहा कि उन्होंने किसानों के साथ हाल ही में हुई मीटिंग में वादा किया था कि पंजाब गन्ने की कीमत में देश भर में से आगे और आज यह वायदा पूरा भी हो गया।   यह भी पढ़े: Noida वासियों के लिए खुशखबरी, एक और रूट पर दौड़ेगी मेट्रो, बिल्डर्स-इन्वेस्टर्स और दुकानदारों का होगा फायदा

गन्ना की कीमत बढ़ाने का किया फैसला

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार गन्ना काश्तकारों को मूल्य देने में हमेशा पहले नंबर पर रही है और अब भी यह रुझान जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार अब तक 380 रुपए प्रति क्विंटल एस. ए. पी. दे रही थी, जो हरियाणा की तरफ से हाल ही में 386 रुपए प्रति क्विंटल भाव देने के ऐलान तक सबसे अधिक थी। भगवंत सिंह मान ने कहा कि राज्य सरकार ने अब इस कीमत को बढ़ाने का फैसला किया है, जिससे पंजाब के किसानों को बेहद लाभ मिलेगा। यह भी पढ़े: उत्तर प्रदेश को राममय बनाने की तैयारी, CM योगी बोले- पूरे प्रदेश में होगा अखंड रामायण और हनुमान चालीसा का पाठ

पंजाब को ‘रंगला पंजाब’ बनाने का सपना

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार किसानों, व्यापारियों, पिछड़े वर्गों, मुलाजिमों समेत समाज के सभी वर्गों की भलाई के लिए समर्पित है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में समाज के अन्य वर्गों के लिए भी अच्छी खबरें आऐंगी जिससे ‘रंगला पंजाब’ बनाने के सपने को साकार किया जा सके। भगवंत सिंह मान ने कहा कि राज्य सरकार लोगों की भलाई के लिए लोगों के पैसे का तर्कसंगत प्रयोग यकीनी बना रही है और पंजाब में कई जनहितैषी और विकास प्रमुख नीतियां लागू की जा रही हैं। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि कल 2 दिसंबर से पंजाब की सभी सहकारी और निजी चीनी मिलें नये रेट के मुताबिक चलेंगी जिससे किसानों को पहले दिन से लाभ यकीनी बन सके।


Topics:

---विज्ञापन---