TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

पंजाब के कृषि मंत्री ने किया गन्ने की पेराई की तारीखों का ऐलान; जानिए क्या बोले गुरमीत सिंह खुड्डियां?

Punjab Agriculture Minister Gurmeet Singh Khuddian: पंजाब के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डियां ने बताया कि पंजाब में गन्ने की पेराई 25 नवंबर से शुरू कर दी जाएगी।

Punjab Agriculture Minister Gurmeet Singh Khuddian: पंजाब सरकार की तरफ से गन्ने की पेराई को लेकर एक तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। इस बार पंजाब में गन्ने की पेराई 25 नवंबर, 2024 से शुरू कर दी जाएगी। इस बात की जानकारी प्रदेश के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डियां ने दी है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने यह फैसला राज्य गन्ना नियंत्रण बोर्ड की बैठक के दौरान लिया है।

चीनी का उत्पादन का अनुमान

गुरमीत सिंह खुड्डियां ने कहा कि पंजाब में गन्ने की फसल के रकबे में 5 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई है। इस साल 1 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में गन्ने की फसल उगाई गई है, जो पिछले साल के लगभग 95,000 हेक्टेयर से ज्यादा है। पंजाब में 15 चीनी मिलें हैं, जिनमें से 9 सहकारी और 6 निजी मिलें शामिल हैं। इन मिलों से करीब 700 लाख क्विंटल गन्ने की पेराई होने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि राज्य में इस सीजन में 62 लाख क्विंटल चीनी का उत्पादन होने का अनुमान है।

कृषि मंत्री का निर्देश

कृषि मंत्री ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि पेराई कार्य शुरू होने से पहले सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर ली जाएं। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि किसानों को अपनी उपज बेचने में किसी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए तथा उन्हें समय पर भुगतान भी किया जाना चाहिए। यह भी पढ़ें: अनएडेड स्टाफ फ्रंट की मांग पर पंजाब वित्त मंत्री का शिक्षा विभाग को निर्देश, जानिए क्या बोले?

बैठक में शामिल थे ये लोग

इस बैठक में कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अनुराग वर्मा सहित पंजाब कृषि आयुक्त नीलिमा, व्यय सचिव वीएन जादे, कृषि निदेशक जसवंत सिंह, पंजाब गन्ना आयुक्त दिलबाग सिंह, शुगरफेड के एमडी डॉ. सेनू दुग्गल, राज्य गन्ना नियंत्रण बोर्ड के सदस्य कमल ओसवाल, शेर प्रताप सिंह चीमा, पीएयू के क्षेत्रीय खोज स्टेशन कपूरथला के निदेशक गुलजार सिंह संघेरा और कुणाल यादव शामिल थे।


Topics:

---विज्ञापन---