TrendingPollutionLionel MessiGoa

---विज्ञापन---

लंबे इंतजार के बाद लुधियाना को मिला नया मेयर; AAP की इंद्रजीत कौर संभालेगीं बड़ी जिम्मेदारी

Ludhiana New Mayor Indrajit Kaur: आम आदमी पार्टी की प्रिंसिपल इंद्रजीत कौर को लुधियाना की मेयर चुना गया है। वहीं राकेश पराशर को सीनियर डिप्टी मेयर और प्रिंस जौहर को डिप्टी मेयर के लिए चुना गया हैं।

Ludhiana New Mayor Indrajit Kaur: पंजाब के लुधियाना को लंबे इंतजार के बाद आखिरकार अपना नया मेयर मिल ही गया। आम आदमी पार्टी की प्रिंसिपल इंद्रजीत कौर को लुधियाना की मेयर चुना गया है। वहीं राकेश पराशर को सीनियर डिप्टी मेयर और प्रिंस जौहर को डिप्टी मेयर के लिए चुना गया हैं। लुधियाना की मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर को मुख्यमंत्री भगवंत मान ने नई जिम्मेदारियों के बधाई दी। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार में लुधियाना नगर निगम प्रशासन पूरी ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ काम करेगा। जिससे शहर का विकास होगा।

लुधियाना को मिली पहली महिला मेयर

वहीं, पार्टी पंजाब के अध्यक्ष अमन अरोड़ा ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि लुधियाना में एक नए अध्याय की शुरुआत हुई है, AAP ने लुधियाना को पहली महिला मेयर दी है। हमारे डिप्टी मेयर राकेश पराशर भी काफी अनुभवी हैं, वो 6 बार पार्षद चुने जा चुके हैं। उन्होंने आगे कहा कि पंजाब में नगर निगम चुनाव के नतीजों के बाद से अब तक AAP ने 35 से ज़्यादा मेयर और अध्यक्ष पद हासिल किए हैं। यह हमारे लिए बहुत गर्व की बात है और पंजाब के लिए भी एक नई शुरुआत है। यह भी पढ़ें: मान सरकार ने आशीर्वाद योजना के तहत जारी किए 30.35 करोड़, पंजाब के लोगों को होगा लाभ

तेजी से पूरे होगे विकास कार्य

इस दौरान अमन अरोड़ा ने AAP के दिवंगत विधायक गुरप्रीत गोगी को भी याद किया। उन्होंने कहा कि उनकी दिली इच्छा थी कि लुधियाना में AAP का पूर्ण बहुमत वाला मेयर बने। हमें बेहद खुशी है कि आज उनकी इच्छा पूरी हुई है। भविष्य की रणनीतियों के बारे में बोलते हुए अरोड़ा ने कहा कि रुके हुए विकास कार्यों को तेजी से पूरा किया जाएगा। साथ ही शहर को सुंदर और स्वच्छ बनाने के लिए नई योजनाओं को लागू किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि उनकी सरकारी की सबसे बड़ी प्राथमिकता शहर को साफ-सुथरा रखना और लोगों को बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराना है।


Topics:

---विज्ञापन---