TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

आदमपुर एयरबेस पर जवानों से मिले पीएम मोदी, पाक ने इसी पर हमले का किया था झूठा दावा

PM Narendra Modi: प्रधानमंत्री मोदी आज सुबह-सुबह आदमपुर एयरबेस पहुंचे, जहां पर उन्होंने बहादुर जवानों से बातचीत भी की। इसकी कई तस्वीरें सामने आई हैं।

PM Narendra Modi: पहलगाम हमले के बाद से ही देश की रक्षा के लिए सेना के जवान दिन-रात पाकिस्तान बॉर्डर पर डटे हुए हैं। प्रधानमंत्री मोदी आज इन्हीं जवानों से मिलने के लिए सुबह-सुबह आदमपुर एयरबेस पहुंचे, जहां पर उन्होंने बहादुर जवानों से बातचीत भी की। वायुसेना के जवानों ने उन्हें जानकारी दी। उनकी मुलाकात की कई तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें सेना के जवान पीएम मोदी के साथ काफी जोश में नजर आ रहे हैं। आपको बता दें कि पीएम मोदी पहले भी जवानों का मनोबल बढ़ाने के लिए कई बार उनसे मिलने पहुंचे हैं।

जवानों का बढ़ाया हौसला

भारत-पाकिस्तान के बीच चल रही टेंशन के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को पंजाब में आदमपुर एयरबेस पहुंचे। यहां पर उन्होंने सेना के जवानों से बातचीत की। इसके पहले 12 मई को पीएम ने देश को संबोधित किया था, जिसमें पीएम ने भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे संघर्ष पर बात की थी। आज जवानों के साथ मिलकर पीएम ने ऑपरेशन को लेकर चर्चा की।

प्रधानमंत्री ने किया पोस्ट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जवानों के साथ मुलाकात को लेकर कुछ देर पहले ही अपने एक्स हैंडल पर कुछ फोटो पोस्ट की हैं। फोटो के साथ उन्होंने लिखा कि 'आज सुबह मैं एएफएस आदमपुर गया और हमारे बहादुर योद्धाओं और सैनिकों से मिला। साहस, दृढ़ संकल्प और निडरता के प्रतीक लोगों के साथ रहना एक बहुत ही खास अनुभव था।' पीएम ने आगे लिखा कि 'भारत हमारे सशस्त्र बलों के प्रति हमेशा आभारी रहेगा, क्योंकि वे हमारे देश के लिए हर काम करते हैं।' आपको बता दें कि जिस एयरबेस पर प्रधानमंत्री पहुंचे हैं, उस पाकिस्तान ने हमला करना का झूठा दावा किया था। दरअसल, पाकिस्तान ने सैटेलाइट तस्वीरें जारी कर कर कहा था कि भारत के आदमपुर एयरबेस को तबाह कर दिया गया है। हालांकि, इंटरनेशनल जियो-इंटेलिजेंस विशेषज्ञ डेमियन साइमन ने पाकिस्तान की तस्वीर को फर्जी बताकर उसकी पोल खोल दी थी। ये भी पढ़ें: CJI संजीव खन्ना आज हो रहे हैं रिटायर, वक्फ-जज वर्मा समेत इन फैसलों के लिए किए जाएंगे याद


Topics:

---विज्ञापन---