IMD Rain Alert Punjab Haryana orange alert: दिल्ली एनसीआर समेत पंजाब के 8 जिलों के लिए भारतीय मौसम विज्ञान विभाग की ओर से ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. IMD के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने बताया कि पंजाब और हरियाणा में अगले 36 घंटों तक बारिश जारी रहेगी. पंजाब के आठ जिले ऑरेंज अलर्ट पर हैं, जिनमें उत्तर-पश्चिमी पंजाब और मालवा के कुछ हिस्से शामिल हैं. हमने आज पठानकोट, गुरदासपुर, जालंधर, लुधियाना और फिरोजपुर में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. उत्तर-पश्चिमी हरियाणा के अंबाला, पंचकूला, कैथल, करनाल और हिसार जैसे इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. 8 तारीख के आसपास मौसम साफ हो जाएगा, लेकिन ऊपरी इलाकों में बर्फबारी का असर देखने को मिलेगा.
उत्तर-पश्चिम भारत में चलेंगी ठंडी हवाएं
IMD के पूर्वानुमान के बारे में बात की जाए तो उत्तर-पश्चिम भारत में 7 अक्टूबर को गरज के साथ छींटे पड़ने, बिजली कड़कने और 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से ठंडी हवाएं चलने की संभावना है. इसके अलावा हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली, पश्चिम उत्तर प्रदेश और राजस्थान के अलावा जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब में भारी बारिश के आसार हैं. उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, राजस्थान में कहीं-कहीं ओले पड़ने की भी संभावना है.
---विज्ञापन---
पूर्वी भारत में होगी हल्की से मध्यम बारिश
पूर्वी भारत में उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में कई/कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा/गरज के साथ छींटे पड़ने और 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से ठंडी हवाएं चलने की संभावना है. 7 और 8 अक्टूबर को गंगीय पश्चिम बंगाल और 7-10 अक्टूबर के दौरान पूर्वी मध्य प्रदेश, ओडिशा में बिजली कड़कने की संभावना है. अगले 2-3 दिनों के दौरान छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड में भी बारिश का अनुमान है.
---विज्ञापन---
पूर्वोत्तर भारत में गरज के साथ बौछारें
अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिज़ोरम और त्रिपुरा में कुछ स्थानों पर 7 अक्टूबर को गरज के साथ बौछारें पड़ने का अनुमान है. 9 व 10 अक्टूबर को अरुणाचल प्रदेश में कुछ स्थानों पर भारी वर्षा हो सकती है. अगले 5 दिनों के दौरान असम और मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिज़ोरम और त्रिपुरा में कुछ स्थानों पर भारी वर्षा हो सकती है.