TrendingiranTrumpED Raid

---विज्ञापन---

सरफेस सीडर को CM पंजाब की मंजूरी; किसानों को सिर्फ इतने में मिलेगी 80 हजार की मशीन

चंडीगढ़: पंजाब से शुक्रवार को किसानों के फायदे हित में एक खबर आई है। फसली अवशेष का बेहतरीन प्रबंधन करने वाली मशीन ‘सरफेस सीडर’ को प्रदेश के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मंजूरी दे दी है। इस स्कीम पर सीएम 50 प्रतिशरत सब्सिडी देने का ऐलान किया है। बता दें कि किसानों के हित को ध्यान […]

चंडीगढ़: पंजाब से शुक्रवार को किसानों के फायदे हित में एक खबर आई है। फसली अवशेष का बेहतरीन प्रबंधन करने वाली मशीन ‘सरफेस सीडर’ को प्रदेश के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मंजूरी दे दी है। इस स्कीम पर सीएम 50 प्रतिशरत सब्सिडी देने का ऐलान किया है। बता दें कि किसानों के हित को ध्यान में रखते हुए बीते कुछ दिनों से कृषि के क्षेत्र में एक ऐसी तकनीक पर काम हो रहा है, जो पराली या गेहूं की नाड़ जलाने की बजाय इनके साथ अगली बिजाई में दिक्कत न आए। इसके तहत ‘सरफेस सीडर’ नामक एक मशीन तैयार की गई। संगरूर जिले के गांव सतौज में इसका पायल प्रोजेक्ट लागू किया गया। इसके सकारात्मक नतीजे सामने आए हैं। इसी के चलते अब पंजाब सरकार ने इसे पूरे प्रदेश में इस्तेमाल किए जाने को मंजूरी दे दी है। यह भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश में बेहिसाब बारिश से पंजाब में बाढ़, 26 अगस्त तक सभी स्कूल बंद पंजाब एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी (PAU) द्वारा विकसित इस विशेष मशीन को फसल अवशेष प्रबंधन (CRM) स्कीम में शामिल किया गया है। इस पर किसानों को 50 प्रतिशत सब्सिडी दी जाएगी। सब्सिडी का ऐलान करते हुए मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि 80 हजार रुपए वाली इस मशीन को हासिल करने पर किसानों को सिर्फ 40 हजार रुपए ही खर्च करने पड़ेंगे। मशीनरी की सप्लाई के लिए निर्माताओं को सूचीबद्ध करने का कार्य भी पीएयू कर रही है।


Topics:

---विज्ञापन---