TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

Canada में हिंदू मंदिर हमले पर मुख्यमंत्री भगवंत मान का आया रिएक्शन, जानें क्या बोले

CM Mann Statement On Hindu Temple Attack: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कनाडा के ब्रैम्पटन में एक हिंदू मंदिर पर हमले की निंदा की है।

CM Mann Statement On Hindu temple Attack
CM Mann Statement On Hindu Temple Attack: पंजाब के मुख्यमंत्री और आप नेता भगवंत मान ने कनाडा के ब्रैम्पटन में एक हिंदू मंदिर पर हमले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि भारत और कनाडा दोनों सरकारों को ऐसी हिंसक घटनाओं को रोकने के लिए बातचीत करनी चाहिए ताकि दोबारा ऐसी घटनाएं न हों। सीएम मान ने कहा कि कनाडा में पिछले कुछ समय से जो हो रहा है वह बेहद ही निंदनीय है। पंजाबी कनाडा को अपना दूसरा घर समझते हैं। कोई नहीं चाहता है कि ऐसी घटनाएं हों। ब्रैंपटन में जो हुआ वह बिल्कुल भी ठीक नहीं हुआ। दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि मैं चाहता हूं कि दोनों देश को इस मुद्दे पर बैठकर आपस में बात करनी चाहिए। ताकि भविष्य में ऐसा न हो सके। हम लोगों की भलाई मांगते हैं। दुनिया भर में जहां-जहां भी पंजाबी हैं वह बेहद शांत हैं और मेहनत के साथ बाहर काम कर रहे हैं।

दोनों देशों के बीच अच्छे रिश्ते बने रहें

सीएम मान ने आगे कहा कि हमारे देश में हर दूसरा-तीसरे घर के लोग विदेशों में बस गए हैं। कनाडा एक तरह से दूसरा घर है। वहां यह पर शादी और त्योहार मनाने के लिए आते हैं। यहां के लोगों को रोजगार मिलता है। दोनों देशों के बीच अच्छे रिश्ते बने रहने चाहिए।

पीएम मोदी ने भी की निंदा

कनाडा में हिंदू मंदिरों पर हुए हमले को लेकर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि ऐसे कृत्य भारत के संकल्प को कमजोर नहीं करेंगे। पीएम मोदी ने कहा कि कनाडा में हिंदू मंदिर पर जानबूझकर हमला किया गया है और वह इसकी निंदा करते हैं। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि मैं कनाडा में एक हिंदू मंदिर पर जानबूझकर किए गए हमले की कड़ी निंदा करता हूं। हमारे राजनयिकों को डराने-धमकाने की कायरतापूर्ण कोशिशें भी उतनी ही भयावह हैं। उन्होंने कहा कि हिंसा के ऐसे कृत्य कभी भी भारत के संकल्प को कमजोर नहीं करेंगे। हम कनाडा सरकार से न्याय सुनिश्चित करने और कानून के शासन को बनाए रखने की उम्मीद करते हैं।

3 नवबंर को हुई थी घटना

दरअसल, ब्रैंपटन में हिंदू सभा मंदिर में खालिस्तानी समर्थकों ने श्रद्धालुओं को लाठी-डंडों से मारा था। घटना की वीडियो भी सामने आई थी। इस घटना के बाद भारतीय हाईकमीशन ने घटना पर अपना ऐतराज जताया था और अपनी चिंता जाहिर भी की थी। ये भी पढ़ें-  पंजाब में नए सरपंचों को लुधियाना में दिलाई जाएगी शपथ, समारोह में शामिल होंगे केजरीवाल और CM भगवंत मान


Topics:

---विज्ञापन---