TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

पहलगाम हमले के बाद कश्मीरी छात्रों के लिए नई मुसीबत, डेराबसी में छात्रों के कपड़े फाड़े

चंडीगढ़ के डेराबस्सी में हॉस्टल के अंदर कश्मीरी छात्रों पर हमला किया गया। छात्रों के कपड़े फाड़े गए। एक छात्र गंभीर रूप से घायल भी हुआ।

chandigarh news
पहलगाम में हुए हमले के बाद कश्मीरी छात्रों के लिए नई मुसीबत खड़ी हो गई है। चंडीगढ़ के डेराबस्सी में कश्मीरी छात्रों से मारपीट की घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि कुछ स्थानीय और अन्य राज्यों के छात्रों ने आधी रात को हॉस्टल में घुसकर कश्मीरी छात्रों पर हमला किया। इस दौरान न केवल छात्रों के कपड़े फाड़े गए, बल्कि उन्हें बुरी तरह से पीटा गया, जिससे कई छात्रों को गंभीर चोटें आईं। संस्थान में करीब 100 से अधिक कश्मीरी छात्र पढ़ाई कर रहे हैं। छात्रों का आरोप है कि कॉलेज प्रशासन और सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से इनएक्टिव रही। सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि जब छात्रों ने मदद के लिए पुलिस को बुलाया, तो पंजाब पुलिस की ओर से कोई जल्दी सहायता नहीं मिली।

मामूली कहासुनी से हुई शुरुआत

इस हमले की शुरुआत मामूली कहासुनी से हुई, जो दिन में ग्राउंड में खेल के दौरान बिहार और कश्मीर के छात्रों के बीच हुई थी। यह बहस रात में हिंसा में बदल गई। अब तक इस मामले में कोई एफआईआर दर्ज नहीं हुई है। छात्रों और सामाजिक संगठनों ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान से इस मामले में तत्काल हस्तक्षेप करने के साथ-साथ कार्रवाई करने की अपील की है। मुख्यमंत्री ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पंजाब में पढ़ने वाले कश्मीरी छात्रों की संख्या ज्यादा है और उनकी सुरक्षा सरकार की प्राथमिकता होनी चाहिए।

कोई एफआईआर दर्ज नहीं

लालडू थाने के पुलिस अधिकारी आकाशदीप शर्मा ने बताया कि इस मामले में अब तक एफआईआर दर्ज नहीं हुई है। फिलहाल, घटना की जांच हो रही है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि इसकी शुरुआत दिन में ग्राउंड में खेलते समय मामूली कहासुनी से हुई थी। ये भी पढ़ें-  पंजाब में जगह-जगह आप पार्टी निकालेगी कैंडल मार्च, पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ करेगी प्रदर्शन


Topics:

---विज्ञापन---