TrendingPollutionLionel MessiGoa

---विज्ञापन---

Punjab News : पंजाब सरकार की कैबिनेट बैठक, गाड़ियों के रजिस्ट्रेशन से लेकर भर्तियों के प्रस्ताव पर लगी मोहर

Punjab News : पंजाब में आज कैबिनेट की मीटिंग हुई। इसमें स्कूलों की साफ-सफाई और सुरक्षा समेत 4 बड़े फैसले लिए गए। वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने बताया कि पहली बार प्रदेश के स्कूलों की साफ-सफाई और सुरक्षा के लिए भर्ती की जाएगी। इसके लिए 33 करोड़ रुपए का फंड जारी किया गया है। इससे […]

Punjab Cabinet Meeting
Punjab News : पंजाब में आज कैबिनेट की मीटिंग हुई। इसमें स्कूलों की साफ-सफाई और सुरक्षा समेत 4 बड़े फैसले लिए गए। वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने बताया कि पहली बार प्रदेश के स्कूलों की साफ-सफाई और सुरक्षा के लिए भर्ती की जाएगी। इसके लिए 33 करोड़ रुपए का फंड जारी किया गया है। इससे पंजाब के करीब 14 हजार लोगों को नौकरी मिल सकेगी। इसके अलावा पुराने वाहनों के लिए स्क्रैप पॉलिसी लागू की जाएगी। वहीं ग्रुप-सी व डी में 500 से अधिक रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। वित्त मंत्री चीमा ने बताया कि पंजाब में पहली बार सफाई सेवक और चौकीदार नियुक्त किए जाएंगे। अब स्कूलों में अध्यापकों से केवल टीचिंग का कार्य ही करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि भर्ती पारदर्शिता के साथ की जाएगी।

नई गाड़ियों के रजिस्ट्रेशन पर मिलेगी छूट 

मंत्री चीमा ने बताया कि पंजाब ट्रांसपोर्ट विभाग के अंतर्गत स्क्रैप पॉलिसी लागू की जाएगी। इसके तहत नई गाड़ियों की रजिस्ट्रेशन पर टैक्स में छूट दी जाएगी। पुराने वाहनों के कारण प्रदेश में कई सड़क हादसे होते रहे हैं। इस कारण पुराने वाहनों को स्क्रैप करवाने के बाद नई गाड़ी पर टैक्स में छूट दी जाएगी।

ग्रुप सी-डी के 500 पदों पर होगी भर्ती

मंत्री चीमा ने बताया कि वेरका विभाग के अधीन बीते करीब 5 साल से ग्रुप-सी व डी के 500 से अधिक पद खाली हैं। आज कैबिनेट मीटिंग में इन सभी रिक्त पदों को भरने को मंजूरी दी गई है। इन रिक्त पदों को मिल्क फैड डिपार्टमेंट द्वारा भरा जाएगा। इससे युवाओं को नौकरी के अवसर मिलेंगे।

सेक्रेट्रिएट में 150 पद भरे जाएंगे

पंजाब सिविल सेक्रेट्रिएट में भी सेवादार के करीब 150 रिक्त पदों को भरने की मंजूरी दी गई है। इसके अलावा चौकीदार के 23 पद भी भरे जाएंगे। उन्होंने कहा कि यह भर्ती भी पूर्ण पारदर्शिता के साथ पूरी की जाएगी।


Topics:

---विज्ञापन---