TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

पंजाब के 19 जिलों के श्रमिक चौक पर लगे BOCW Board के कैंप, वर्कर्स को दी जाएगी सरकारी योजनाओं की जानकारी

Punjab BOCW Board: पंजाब बिल्डिंग एंड अदर कंस्ट्रक्शन वर्कर्स वेलफेयर (BOCW) बोर्ड ने पंजाब के 19 जिलों में लेबर चौकों पर शिविर लगाए हैं।

Punjab BOCW Board
Punjab BOCW Board: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान प्रदेश के विकास के साथ-साथ राज्य के लोगों की सुविधाओं का भी ख्याल रख रही है। इसी के तहत प्रदेश के गरीबों को भी किसी तरह की कोई परेशानी न हो, इसके लिए भी भगवंत मान सरकार काम कर रही है। इसमें श्रमिकों के लिए श्रमिक चौकों पर कैंप का आयोजन हो रहा है। पंजाब भवन एवं अन्य निर्माण श्रमिक कल्याण बोर्ड ने पंजाब के 19 जिलों (जहां आदर्श आचार संहिता लागू नहीं है) में श्रमिक चौकों पर शिविरों का आयोजन किया। यह पहल श्रम मंत्री तरुणप्रीत सिंह सोंद द्वारा अक्टूबर 2024 के अंतिम सप्ताह में आयोजित समीक्षा बैठक में जारी निर्देशों के बाद की गई। इस बारे में जानकारी देते हुए प्रवक्ता ने बताया कि बोर्ड के अधिकारियों ने निर्माण श्रमिकों को अधिक से अधिक रजिस्ट्री करने के लिए सुबह 7 बजे से 10 बजे तक लेबर चौकों पर ये शिविर लगाए हैं। ये शिविर 18 से 23 नवंबर, 2024 तक जारी रहेंगे। जिन जिलों में आदर्श आचार संहिता लागू है, वहां ये शिविर 25 से 29 नवंबर तक लगाए जाएंगे। अधिकारियों ने बोर्ड की कल्याणकारी योजनाओं और उनके वित्तीय लाभों के बारे में भी जागरूकता पैदा की। श्रम मंत्री तरुणप्रीत सिंह सोंद ने कहा कि बीओसीडब्ल्यू कल्याण बोर्ड अलग-अलग योजनाओं के तहत लाभ प्रदान करता है, जिसमें वजीफा योजना, शगुन योजना, सामान्य सर्जरी योजना, पेंशन योजना, मातृत्व योजना आदि शामिल हैं। हालांकि, उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि इन लाभों का लाभ उठाने के लिए निर्माण श्रमिकों को बोर्ड के साथ रजिस्ट्रेशन करना होगा। श्रम मंत्री ने कहा कि कोई भी निर्माण श्रमिक (18-60 साल की आयु के बीच) जिसने पिछले साल पंजाब में कम से कम 90 दिन काम किया है, वह बोर्ड के साथ रजिस्ट्रेशन के लिए पात्र है। उन्होंने पंजाब राज्य में काम करने वाले सभी निर्माण श्रमिकों से अपील की कि वे खुद को बीओसीडब्ल्यू कल्याण बोर्ड के साथ रजिस्ट्री करें और बोर्ड द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ उठाएं। ये भी पढ़ें-  अमृतसर की हेरिटेज स्ट्रीट में इस तरह मैनेज होगा ट्रैफिक जाम; विजिटर्स के लिए लगेंगे QR CODE


Topics:

---विज्ञापन---