Amritsar News: अमेरिका के कैलिफोर्निया में पंजाबी एक्टर अमन धालीवाल पर एक व्यक्ति ने कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। हमला उस समय हुआ जब वे जिम में एक्सरसाइज कर रहे थे। घटना बुधवार सुबह 9.30 बजे की है। फिलहाल वे अस्पताल में भर्ती हैं। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है।
पुलिस के मुताबिक अमन कैलिफोर्निया के फिटनेस जिम में वर्कआउट कर रहे थे। इसी दौरान आरोपी हमलावर चाकू और कुल्हाड़ी लेकर जिम में दाखिल हुआ और एक्टर पर हमला कर दिया। मौका पाकर अमन ने उसे जकड़ लिया और जमीन पर गिरा दिया। इसके बाद वहां मौजूद लोगों और सिक्योरिटी गार्ड ने हमलावर को जकड़ लिया।
बता दें पंजाबी फिल्म अभिनेता अमन धालीवाल बाॅलीवुड, टाॅलीवुड, पाकिस्तानी और तेलुुगु सिनेमा में भी अभिनय कर चुके हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरूआत माॅडलिंग से की थी।