TrendingNEET ControversyBigg Boss OTT 3T20 World Cup 2024Aaj Ka Mausam

---विज्ञापन---

Ajnala Case: अजनाला मामले में बड़ी कार्रवाई, अमृतसर के पुलिस कमिश्नर जसकरन समेत 18 अधिकारियों का ट्रांसफर

Ajnala Case: पंजाब सरकार ने आदेश पारित कर तत्काल प्रभाव से अमृतसर के पुलिस आयुक्त समेत 18 पुलिस अधिकारियों का तबादला कर दिया है। पिछले गुरुवार को अमृतसर में पुलिस और खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह के समर्थकों के बीच झड़प के बाद पंजाब सरकार ने ये कार्रवाई की है। खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह के करीबी लवप्रीत तूफान […]

Edited By : Om Pratap | Updated: Mar 1, 2023 14:04
Share :

Ajnala Case: पंजाब सरकार ने आदेश पारित कर तत्काल प्रभाव से अमृतसर के पुलिस आयुक्त समेत 18 पुलिस अधिकारियों का तबादला कर दिया है। पिछले गुरुवार को अमृतसर में पुलिस और खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह के समर्थकों के बीच झड़प के बाद पंजाब सरकार ने ये कार्रवाई की है।

खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह के करीबी लवप्रीत तूफान की रिहाई की मांग को लेकर प्रदर्शनकारी बंदूक और तलवार लेकर अजनाला पुलिस थाने में घुस गए। प्रदर्शनकारियों ने पंजाब पुलिस से अमृतपाल सिंह और उनके समर्थकों के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी को रद्द करने के लिए कहा और अनिश्चित काल तक अपना विरोध जारी रखने की धमकी भी दी।

और पढ़िएUmesh Pal Murder Case: बरेली जेल में बंद अतीक अहमद का भाई बोला- मुझे जान का खतरा, जेल से बाहर मत निकालना

नौनिहाल सिंह लेंगे जसकरन सिंह की जगह

पंजाब सरकार की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि सीनियर IPS अफसर नौनिहाल सिंह को जसकरन सिंह की जगह अमृतसर में पुलिस आयुक्त नियुक्त किया गया है। जसकरन को मोहाली का पुलिस महानिरीक्षक (खुफिया) नियुक्त किया गया है।

आदेश के अनुसार, 18 पुलिस अधिकारियों के तबादले में 16 IPS अधिकारी और दो पंजाब पुलिस सेवा के अधिकारी हैं। ट्रांसफर किए जाने वाले अन्य में सीनियर IPS अफसर अरुण पाल सिंह, आरके जायसवाल, जी एस ढिल्लों, मोहनीश चावला, एसपीएस परमार और गुरशरण सिंह संधू शामिल हैं।

और पढ़िए प्रदेश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

First published on: Mar 01, 2023 11:13 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें
Exit mobile version