Punjab: पंजाब में बुधवार की शाम एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने बड़ी कार्रवाई की है। फतेहगढ़ साहिब के बस्सी पठाना में टीम ने गैंगस्टर तेजिंदर सिंह तेजा समेत दो गैंगस्टर को मार गिराया। एक बदमाश घायल हुआ है। वहीं दो पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं।
जानकारी के मुताबिक, गैंगस्टर तेजा फिल्लौर में जनवरी में हुई पुलिस कांस्टेबल कुलदीप सिंह बाजवा की हत्या में शामिल था।
फतेहगढ़ साहिब में छिप कर बैठा था तेजा
दरअसल, एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स को सूचना मिली थी कि कुछ गैंगस्टर फतेहगढ़ साहिब में छिपकर बैठे हैं। इसके बाद टीम ने टास्क फोर्स के प्रमुख प्रमोद बान की अगुवाई में घेराबंदी की। इसकी जैसे ही गैंगस्टरों को भनक लगी, वे भागने लगे। पुलिस ने पीछा किया तो फायरिंग शुरू कर दी। इसका जवाब पुलिस ने भी दिया।
इस दौरान पुलिसकर्मियों पर गाड़ी चढ़ाने की भी कोशिश की गई। हालांकि टास्क फोर्स ने दो गैंगस्टर मार गिराए। दोनों में से एक तेजिंदर है। उस पर 38 से ज्यादा केस दर्ज हैं।