TrendingNavratri 2024Iran Israel attackHaryana Assembly Election 2024Jammu Kashmir Assembly Election 2024Aaj Ka Mausam

---विज्ञापन---

जालंधर में बीजेपी को बड़ा झटका: पूर्व मंत्री के बेटे मोहिंदर पाल भगत आम आदमी पार्टी में हुए शामिल

अमित पांडेय, चंडीगढ़: जालंधर उपचुनाव से पहले आम आदमी पार्टी ने बीजेपी को एक और बड़ा झटका दिया है। शुक्रवार को पूर्व कैबिनेट मंत्री चुन्नी लाल भगत के बेटे मोहिंदर पाल भगत आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने उन्हें पार्टी में शामिल कराया। इस दौरान ‘आप’ पंजाब के महासचिव और […]

अमित पांडेय, चंडीगढ़: जालंधर उपचुनाव से पहले आम आदमी पार्टी ने बीजेपी को एक और बड़ा झटका दिया है। शुक्रवार को पूर्व कैबिनेट मंत्री चुन्नी लाल भगत के बेटे मोहिंदर पाल भगत आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने उन्हें पार्टी में शामिल कराया। इस दौरान 'आप' पंजाब के महासचिव और मंडी बोर्ड के चेयरमैन हरचंद सिंह बरसट, जालंधर वेस्ट से विधायक शीतल अंगुराल मौजूद थे।

कांग्रेस में रहे रिंकू उप चुनाव में उम्मीदवार

मोहिंदर भगत से पहले सुशील कुमार रिंकू, जिन्होंने पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 में आप उम्मीदवार व मौजूदा विधायक शीतल अंगुराल के खिलाफ कांग्रेस की तरफ से चुनाव लड़ा था, आप में शामिल हो गए थे। अब पार्टी ने उन्हें जालंधर उपचुनाव के लिए अपना उम्मीदवार बनाया है। जहां तक ​​जालंधर पश्चिम का सवाल है तो आप ही एकमात्र पार्टी है। वहां विपक्षी पार्टियों का कोई प्रतिस्पर्धी नहीं बचा है। स्थानीय पार्षद और नेता भी अपनी पार्टी छोड़कर आप विधायक शीतल अंगुराल को अपना समर्थन दे रहे हैं।

मध्यम उद्योग विकास बोर्ड के चेयरमैन रह चुके मोहिंदर

भाजपा के जालंधर पश्चिम प्रभारी मोहिंदर भगत अकाली-भाजपा सरकार में मंत्री भगत चुन्नी लाल के पुत्र हैं। मोहिंदर भगत दो बार बीजेपी के टिकट पर जालंधर वेस्ट से चुनाव लड़ चुके हैं। वह 2007 से 2011 तक मध्यम उद्योग विकास बोर्ड पंजाब के चेयरमैन थे। 1998-2001 और 2017-2020 तक पंजाब भाजपा के उपाध्यक्ष भी रह चुके हैं। मोहिंदर भगत के आम आदमी पार्टी में शामिल होने से जालंधर में पार्टी को और मजबूती मिली है। पंजाब विधानसभा चुनाव के दो विपक्षी दलों के पूर्व उम्मीदवार अब आप में शामिल हो गए हैं। यह जालंधर उपचुनाव में पार्टी की एकतरफा जीत का संकेत है। यह भी पढ़ें: Asad Encounter: असद और गुलाम के एनकाउंटर के बाद यूपी STF ने दर्ज कराए दो मुकदमे, जानें क्या है मामला?


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.