वित्त विभाग द्वारा तीन उच्च शिक्षा संस्थाओं को 15 करोड़ रुपये जारी करने की मिली मंजूरी: हरपाल सिंह चीमा
हरपाल सिंह चीमा
चंडीगढ़: वित्त, योजना, आबकारी और कराधान मंत्री एडवोकेट हरपाल सिंह चीमा ने शनिवार को यहां बताया कि वित्त विभाग ने इस हफ्ते तीन उच्च शिक्षा संस्थाओं के लिए 15 करोड़ रुपए जारी करने की मंजूरी दे दी है।
इस सम्बन्धी जानकारी देते हुए हरपाल सिंह चीमा ने बताया कि वित्त विभाग ने माझा क्षेत्र की दो उच्च शिक्षा संस्थाओं के लिए 8.5 करोड़ रुपए जारी करने को मंजूरी दी है, जिसमें गुरु तेग बहादुर यूनिवर्सिटी ऑफ लॉ, कैरों, तरन तारन के निर्माण कामों के लिए 6.75 करोड़ रुपए और आई. आई. एम, अमृतसर के लिए 1.71 करोड़ रुपए जारी करने को मंजूरी दी गई।
मंत्री चीमा ने आगे बताया कि वित्त विभाग ने डॉ. बी. आर. अम्बेडकर स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ मैडीकल सायंसिज़, मोहाली को वित्तीय साल 2022-23 के लिए प्रवानित बजट में से 6.50 करोड़ रुपए की बकाया राशि एकमुशत रकम के तौर पर जारी करने की मंजूरी दे दी है।
वित्त मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार राज्य की शैक्षिक संस्थाओं को वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए वचनबद्ध है जिससे इन संस्थाओं को फंडों की कोई कमी न आए।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.