शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए पंजाब सरकार का बड़ा फैसला, सरकारी लाइब्रेरियों में मिलेंगी विदेशी सुविधाएं
punjab bhagwant mann government
Punjab News: पंजाब में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए आम आदमी पार्टी की भगवंत मान सरकार लगातार कई बड़े फैसले ले रही है। जिसका फायदा प्रदेश के छात्रों को भी मिल रहा है। मान सरकार ने ऐसा ही एक और फैसला लिया है। जिसका फायदा प्रदेश के छात्रों को मिलेगा। सरकार अब प्रदेश की सरकारी लाइब्रेरियों में और सुविधाएं बढ़ाने जा रही है।
लाइब्रेरी में मिलेंगी विदेशी सुविधाएं
दरअसल, शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए पंजाब सरकार ने ऐतिहासिक कदम उठाया है। अब राज्य में जितनी भी सरकारी लाइब्रेरियां हैं उनमें छात्रों को हाईटेक सुविधाएं मिलेगी। यानि इन लाइब्रेरियों में विदेशी सुविधाएं मिलेंगी। ताकि छात्रों को पढ़ाई के दौरान किसी प्रकार की परेशानी न हो।
मान सरकार की तरफ से छात्रों के सपनों बढ़ाया जा रहा है। क्योंकि सरकारी छत के नीचे दी प्राइवेट जैसी सुविधाएं दी जाएगी। बता दें कि पंजाब सरकार ने पहले की सभी सरकारों की कार्यप्रणाली में भी बदलाव किया है। खास बात यह है कि इस प्रक्रिया की शुरुआत भी हो चुकी है।
शिक्षा का स्तर बदल रही सरकार
बता दें कि पंजाब सरकार प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था में लगातार बदलाव कर रही है। छात्रों को लगातार बेहतर सुविधाएं दी जा रही हैं। ताकि उन्हें पढ़ाई में ज्यादा से ज्यादा लाभ मिल सके। इसके पहले भी सरकार ने स्कूलों और कॉलेजों को लेकर कई बड़े फैसले लिए हैं।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.