महाराष्ट्र में गैंगस्टर अतीक-अशरफ के लगे पोस्टर, बताया ‘शहीद’, विहिप के हंगामे पर तीन आरोपी अरेस्ट
Atiq-Ashraf Murder (File Photo)
Atiq-Ashraf Murder: गैंगस्टर अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ के समर्थन में महाराष्ट्र के माजलगांव में में पोस्टर लगाए गए। दोनों भाइयों को शहीद बताया गया है। पोस्टर को देखने के बाद हंगामा शुरू हो गया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने पोस्टर को हटवाया है। तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनसे पूछताछ की जा रही है।
पोस्टर लगाए जाने के विरोध में विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उतरकर हंगामा किया। विहिप ने माहौल खराब करने की कोशिश करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है।
पुलिस ने विहिप नेता की तहरीर पर आईपीसी की धारा 293, 294 और 153 के तहत दर्ज किया है।
कानूनी कार्रवाई जारी
जियोराय से एसडीपीओ स्वप्निल राठौड़ ने बताया कि अतीक अहमद और उसके भाई के समर्थन में माजलगांव में एक विवादित बैनर लगाया था। ये बैनर दो धर्मो के बीच तनाव पैदा कर सकती थी। इसको देखते हुए पुलिस द्वारा बैनर तुरंत हिरासत में लेकर FIR दर्ज की। कानूनी कार्रवाई जारी है।
शनिवार की रात माफिया भाइयों की हुई थी हत्या
गैंगस्टर अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की बीते शनिवार की देर शाम प्रयागराज के कॉल्विन अस्पताल में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। वारदात उस वक्त हुई, जब दोनों माफिया भाइयों को मेडिकल जांच के लिए अस्पताल ले जाया गया था। तभी मीडियाकर्मी बनकर आए तीन हमलावरों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी थी।
तीनों हमलावर पुलिस की गिरफ्त में हैं। अतीक के खिलाफ 100 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज थे।
यह भी पढ़ें: बागेश्वर धाम की सभाओं में बावरिया गैंग एक्टिव, मुंबई में पुलिस ने 8 चोरों को पकड़ा, 73 लोगों को बनाया था शिकार
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.