Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा के थाना दनकौर क्षेत्र के चपरगढ़ अंडरपास के पास पुलिस चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति के साथ मुठभेड़ हो गई. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश को गोली लग गई, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बदमाश अपने साथियों के साथ मिलकर लंबे समय से गौ तस्करी की घटना को अंजाम देता था. उसके खिलाफ गौ हत्या के कई मामले दर्ज हैं.
रोकने का किया प्रयास
पुलिस ने बताया कि चेकिंग के दौरान एक बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल पर सवार युवक को रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन वह रुकने के बजाय भागने लगा. शक होने पर पुलिस ने पीछा किया तो आरोपी ने खुद को घिरता देख पुलिस पर फायरिंग कर दी. आत्मरक्षा में पुलिस द्वारा की गई जवाबी फायरिंग में बदमाश घायल हो गया.
---विज्ञापन---
हापुड़ का रहने वाला है बदमाश
घायल बदमाश की पहचान राजा पुत्र हाकमीन निवासी ग्राम देहरा, थाना धौलाना, जनपद हापुड़ (वर्तमान पता ग्राम शेखपुर खिचरा, थाना धौलाना) के रूप में हुई है, जिसकी उम्र लगभग 23 वर्ष बताई जा रही है. आरोपी के कब्जे से एक देसी तमंचा (.315 बोर) दो जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस और बिना नंबर की मोटरसाइकिल बरामद की गई है.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें: Noida News: 3 दिन में खत्म हो जाएगी ईवी गाड़ियों पर सब्सिडी, जानें आगे क्या होगा ?