TrendingMaha Kumbh 2025Ranji TrophyIPL 2025Champions Trophy 2025WPL 2025mahashivratriDelhi New CM

---विज्ञापन---

PM मोदी ने सागर में रखी भव्य संत रविदास मंदिर की नींव, कहा-लोकार्पण के लिए भी जरूर आऊंगा

pm modi in sagar: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश के सागर में बनने वाले भव्य संत रविदास मंदिर की नींव रख दी है। यह मंदिर 100 करोड़ रुपए की लागत से बनेगा। पीएम मोदी ने कहा की संत रविदास के इस भव्य मंदिर की नींव रखने का मौका मुझे मिला है। जबकि मुझे ही […]

pm modi in sagar
pm modi in sagar: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश के सागर में बनने वाले भव्य संत रविदास मंदिर की नींव रख दी है। यह मंदिर 100 करोड़ रुपए की लागत से बनेगा। पीएम मोदी ने कहा की संत रविदास के इस भव्य मंदिर की नींव रखने का मौका मुझे मिला है। जबकि मुझे ही एक डेढ़ साल बाद इस मंदिर का लोकार्पण करने का मौका मिलेगा।

संत रविदास के आशीर्वाद से यहां आया हूं 

प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं काशी का सांसद हूं और काशी संत रविदास की जन्मभूमि है। मुझे उनके आशीर्वाद से ही इस मंदिर का भूमिपूजन करने का मौका मिला है। जबकि उनके आशीर्वाद से ही मैं इस मंदिर का लोकार्पण करने आऊंगा। पीएम मोदी ने मंदिर निर्माण के लिए मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार को भी धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा की इस मंदिर के निर्माण के लिए शिवराज सरकार के काम के लिए भी मैं उन्हें धन्यवाद देना चाहता हूं। जबकि यहां की जनता का भी धन्यवाद करता हूं।

संत रविदास ने अत्याचार के खिलाफ लड़ना सिखाया

पीएम मोदी ने कहा कि संत रविदास ने ही हमें अत्याचार के खिलाफ लड़ना सिखाया। जब मुगलों के काल में कई तरह की पाबंदियां लगाई जा रही थी। तब पराधीनता सबसे बड़ा पाप बना गया था। तब संत रविदास ने कहा था कि जो पराधीनता स्वीकार कर लेता है, जो लड़ता नहीं है उससे कोई प्रेम नहीं करता है। लेकिन इसी अत्याचार के खिलाफ संत रविदास ने सभी को लड़ने का हौसला दिया है।

भूखे रहने की तकलीफ क्या होती है मुझे पता है

पीएम मोदी ने कहा कि संत रविदास कहते थे कि ऐसा चाहूं राज मैं, जहां मिलै सबन को अन्न, छोट बड़ों सब से, रैदास रहें प्रसन्न। आज आजादी के अमृतकॉल में देश को गरीबी और भूख से मुक्त कराने का प्रयास किया जा रहा है। कोरोना के दौर में दुनिया की व्यवस्थाएं पूरी तरह से चरमरा गई थी। लेकिन मैंने तब कहा था कि किसी को भी खाली पेट नहीं सोने दूंगा। मैं भूखे रहने की तकलीफ जानता हूं, भूख क्या होती है यह मुझे पता है। इसलिए कोविड के दौरान हमारे प्रयासों की तारीफ पूरी दुनिया में हुई है। देश में जो भी योजनाएं चल रही हैं उन योजनाओं से दलित आदिवासी और पिछड़े समाज का कल्याण हो रहा है। पहले ये योजनाएं केवल चुनावी समय में होती थी। लेकिन अब ऐसा नहीं है। क्योंकि सबका साथ सबका विकास के संकल्प के साथ ही हमें आगे बढ़ना है।

सागर से लाखा बंजारा का नाम जुड़ा है 

पीएम मोदी ने सागर शहर की तारीफ करते हुए कहा कि सागर ऐतिहासिक शहर है। सागर से लाखा बंजारा का नाम जुड़ा है, जिन्होंने लोगों के लिए पानी की समस्या को समझा और इतना बड़ा तालाब बनाया। आज इसी के चलते पिछड़े और आदिवासी क्षेत्रों में भी पानी पहुंच रहा है। आज हम जल जीवन मिशन योजना के जरिए लाखा बंजारा की योजना को ही आगे बढ़ा रहे हैं।

राष्ट्र के विकास में दलित पिछड़ों की अहम भूमिका

पीएम मोदी ने कहा कि राष्ट्र के विकास में दलित-पिछड़े और आदिवासी वर्ग की अहम भूमिका रही है। हमने इन्ही को आगे बढ़ाने का बीढ़ा उठाया है। भोपाल में हबीबगंज रेलवे स्टेशन का नाम गोड़ शासिका रानी कमलापति के नाम पर रखा है। बाबा साहब से जुड़े स्थलों को पंचतीर्थ के रूप में विकसित किया जा रहा है। पातालपानी स्टेशन का नाम टंट्या मामा के नाम पर रखा गया है। अब आदिवासियों को वो सम्मान मिल रहा है। जिसके वह हमेशा से हकदार थे। मुझे पूरा विश्वास हैं कि संत रविदास की शिक्षाएं हम सभी को एकजुट रखेगी।

11.29 एकड़ में बनेगा मंदिर

बता दें कि यह मंदिर 100 करोड़ की लागत से सागर के बड़तूमा में 11.29 एकड़ जमीन पर बनेगा। मंदिर में संत रविदास के जीवन पर आधारित बातों का चित्रण भी होगा। बता दें कि इस मंदिर के भूमिपूजन के लिए प्रदेशभर में अभियान चलाया गया था। जहां प्रदेश के 53 हजार गांवों से मिट्टी और 350 नदियों का जल लाया गया था।

पांच महीने में पांचवीं बार एमपी आए पीएम मोदी

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश को पिछले पांच महीने में कई सौगातें दी हैं। पीएम मोदी पांच महीने में पांच बार मध्य प्रदेश के दौरे पर आ चुके हैं। 1 अप्रैल को उन्होंने भोपाल में वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई थी। 25 अप्रैल को रीवा में आयोजित पंचायती राज सम्मेलन में शामिल हुए थे। 27 जून को भोपाल से जबलपुर के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। 1 जुलाई को शहडोल में राष्ट्रीय सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन को लॉन्च किया है। जबकि आगे भी पीएम मोदी के एमपी में कई दौरे प्रस्तावित हो सकते हैं। ये भी देखें: पीएम मोदी ने किया संत रविदास मंदिर का भूमिपूजन


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.