भोपाल में सात घंटे रहेंगे PM मोदी, कमांडर सम्मेलन में करेंगे शिरकत, वंदे भारत एक्सप्रेस को दिखाएंगे हरी झंडी
PM Narenda Modi
PM Modi Bhopal Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक अप्रैल को भोपाल के दौरे पर रहेंगे। वे यहां संयुक्त कमांडरों के सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। वहीं देश की 11वीं वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। पीएम करीब सात घंटे भोपाल में रहेंगे।
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने पीएम मोदी के दौरे को लेकर गुरुवार को अफसरों के साथ बैठक की है। पीएम मोदी भोपाल में करीब 15 मिनट का रोड शो भी करेंगे।
सुबह 9:25 बजे भोपाल पहुंचेंगे पीएम
पीएम मोदी एक अप्रैल को सुबह 9:25 बजे भोपाल पहुंच जाएंगे। वे सबसे पहले भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे हॉल में संयुक्त कमांडर सम्मेलन-2023 में शिरकत करेंगे। ये सम्मेलन 30 मार्च को शुरू हुआ था। एक अप्रैल को समाप्त हो रहा है। सम्मेलन के दौरान सशस्त्र बलों की आत्मनिर्भरता पर बल दिया गया है। सम्मेलन में तीनों सेनाओं के कमांडर और रक्षा मंत्रालय के वरिष्ठ अफसर भी हिस्सा लेंगे।
इसके बाद करीब सवा तीन बजे प्रधानमंत्री मोदी नई दिल्ली से भोपाल के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
यह भी पढ़ें: Rahul Gandhi Defamation: राहुल गांधी को अब पटना कोर्ट ने भेजा समन, जानें क्या है मामला
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.