Nirmal Choudhary: राज्य के सबसे बड़े गर्ल्स काॅलेज में राजनीति अपने चरम पर है। शुक्रवार को महारानी काॅलेज की छात्र नेताओं ने विवि प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर कार्रवाई की मांग की। महारानी काॅलेज की छात्रसंघ अध्यक्ष मानसी वर्मा ने कहा कि निर्मल चैधरी व अरविंद जाजड़ा दोनों ही बिन बुलाए कार्यक्रम में आए थे।
महारानी काॅलेज की छात्रसंघ अध्यक्ष मानसी शर्मा ने कहा कि राज्य के सबसे बडे़ गर्ल्स काॅलेज में लड़कियां सुरक्षित नहीं हैं। खुलेआम छात्र के दो गुटों में केंद्रीय मंत्री की मौजूदगी में झगड़ा हुआ। लेकिन अब तक प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की है। ऐसे में हम अपनी समस्या लेकर कहां जाए।
उन्होंने कहा जब तक दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती हम विरोध करते रहेंगे। मानसी ने कहा कि जब एक केंद्रीय मंत्री के सामने ही इस तरह की घटना हो सकती है तो आम छात्र कैसे सुरक्षित हो सकते हैं।