Nirmal Choudhary: छात्राओं ने किया विरोध प्रदर्शन, कहा- राज्य में सबसे बड़े गर्ल्स काॅलेज में लड़कियां नहीं हैं सुरक्षित
Nirmal Choudhary, Mansi Sharma
Nirmal Choudhary: राज्य के सबसे बड़े गर्ल्स काॅलेज में राजनीति अपने चरम पर है। शुक्रवार को महारानी काॅलेज की छात्र नेताओं ने विवि प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर कार्रवाई की मांग की। महारानी काॅलेज की छात्रसंघ अध्यक्ष मानसी वर्मा ने कहा कि निर्मल चैधरी व अरविंद जाजड़ा दोनों ही बिन बुलाए कार्यक्रम में आए थे।
शुक्रवार को दर्ज कराई गई दो एफआईआर
बता दें कि विवाद के बाद निर्मल चैधरी ने बयान देते हुए कहा कि मेरे पास कार्यक्रम का आमंत्रण पत्र था। इस संबंध में शुक्रवार को ही काॅलेज के चीफ प्रोक्टर के द्वारा एक एफआईआर दर्ज कराई गई है। इसके अलावा निर्मल चौधरी ने भी अरविंद जाजड़ा के विरूद्ध मामला दर्ज करवाया है।
और पढ़िए –Nirmal Choudhary: थप्पड़ कांड के बाद काॅलेज के चीफ प्रोक्टर की ओर से दर्ज कराया मुकदमा बना चर्चा का विषय
लड़कियां नहीं हैं सुरक्षित
महारानी काॅलेज की छात्रसंघ अध्यक्ष मानसी शर्मा ने कहा कि राज्य के सबसे बडे़ गर्ल्स काॅलेज में लड़कियां सुरक्षित नहीं हैं। खुलेआम छात्र के दो गुटों में केंद्रीय मंत्री की मौजूदगी में झगड़ा हुआ। लेकिन अब तक प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की है। ऐसे में हम अपनी समस्या लेकर कहां जाए।
उन्होंने कहा जब तक दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती हम विरोध करते रहेंगे। मानसी ने कहा कि जब एक केंद्रीय मंत्री के सामने ही इस तरह की घटना हो सकती है तो आम छात्र कैसे सुरक्षित हो सकते हैं।
यह हुआ था उस दिन
बता दें कि 23 जनवरी को महारानी कॉलेज के छात्र संघ कार्यालय का उद्घाटन था। जिसमें केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांतीय प्रचारक शैलेंद्र कुमार को बुलाया गया था। लेकिन उसी समय राजस्थान विवि के अध्यक्ष निर्मल चौधरी महारानी कॉलेज पहुंचे और स्टेज पर चढ़ने लगे।
और पढ़िए –Ramcharitramanas Row: ‘…क्या वे आतंकवादी नहीं हैं?’, ‘गर्दन काटने’ की धमकी पर बोले सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य
तभी यूनिवर्सिटी के ही महासचिव अरविंद जाजड़ा ने स्टेज पर ही निर्मल के थप्पड़ मार दिया। जिसके बाद दोनों के समर्थकों में जमकर मारपीट हुई थी।
और पढ़िए – प्रदेश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.