TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

‘नीले ड्रम वाली’ मुस्कान की बेटी का असली पिता कौन? सौरभ के परिवारवाले अपनाने से पहले ही रख चुके हैं शर्त

Muskan ki beti ke Pita kaun: सौरभ राजपूत मर्डर केस में मेरठ जेल में बंद मुस्कान रस्तोगी के बेटी को जन्म देने के बाद ही सवाल फिर सामने आ गया है कि उसकी बेटी का असली पिता कौन है? पति सौरभ राजपूत, जिसके मर्डर केस में मुस्कान जेल में है या साहिल शुक्ला? पति सौरभ के कत्ल के बाद मुस्कान के सौरभ संग छुट्टियां मनाने के वीडियो वायरल हुए थे.

Muskan ki beti ke asli Pita kaun: सौरभ राजपूत मर्डर केस में जेल में बंद मुस्कान रस्तोगी की बेटी का नाम राधा गया है. नेचुरल डिलीवरी से हुई बेटी राधा और मुस्कान दोनों स्वस्थ बताई जा रही हैं. सौरभ के परिजनों ने प्रेगनेंसी रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर रखी शर्त को दोबारा दोहराया है. बेटी का डीएनए टेस्ट कराया जाए, अगर बेटी उनके बेटे सौरभ राजपूत की हुई तो वह राधा को अपना लेंगे. गौरतलब है कि इसी साल अप्रैल में जब मुस्कान की प्रेगनेंसी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, उसी समय यह सवाल वायरल हो गया था कि मुस्कान के होने वाले बच्चे का पिता कौन है?

कैसे सामने आई थी मुस्कान की प्रेगनेंसी

मेरठ की चौधरी चरण सिंह जेल में जब मुस्कान को लाया गया तो वहां उसका प्रेगनेंसी टेस्ट भी हुआ था, लेकिन वो नेगेटिव आया था, लेकिन जेल में अचानक मुस्कान की तबीयत बिगड़ी तो पता चला की वो प्रेग्नेंट है. सवाल ये उठा कि पहले रिपोर्ट नेगेटिव क्यों आई थी, डॉक्टर के अनुसार, जरूरी नहीं कि शुरुआत में ही प्रेगनेंसी टेस्ट पॉजिटिव आ जाए. कई बार 1 या 2 महीने बाद ही रिपोर्ट पॉजिटिव आती है जो मुस्कान के साथ हुआ. जब इस बात का लोगों को पता चला तो उन्होंने उनकी कोख में पल रहे बच्चे पर सवाल उठा दिए और पूछा कि उसका पिता कौन है?

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: नीले ड्रम वाली मुस्कान ने दिया बेटी को जन्म, मेरठ के सौरभ राजपूत हत्याकांड में बड़ा अपडेट

---विज्ञापन---

पहले भी 3 साल की बेटी की मां है मुस्कान

राधा से पहले भी मुस्कान की एक तीन साल की बेटी पीहू है जो सौरभ के माता-पिता के साथ रहती है. बताया यह भी जाता है कि मुस्कान और उसके कथित प्रेमी साहिल को जब पुलिस ने पकड़ा तो वह पहले से डेढ़ महीने की प्रेगनेंट थी. सौरभ के बड़े भाई राहुल राजपूत ने पहले ही कह दिया था कि हम मुस्कान के बच्चे को तभी अपनाएंगे जब वह साबित हो जाए कि वह उनके भाई की ही संतान है. राहुल का कहना है कि अगर DNA में साबित हुआ कि बच्ची सौरभ की है तो हम उसे पूरी जिम्मेदारी से अपनाएंगे. अस्पताल में महिला वार्ड की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है.

क्या बोले मेरठ जेल के सुपरिंटेंडेंट?

मेरठ जेल के सुपरिंटेंडेंट डॉ. वीरेश राज शर्मा ने बताया कि शनिवार शाम बढ़ते दर्द के चलते मुस्कान को जेल से अस्पताल लाया गया था, जहां उसने बच्ची को जन्म दिया. वार्ड में किसी को भी एंट्री की परमिशन नहीं थी. करीब सवा 8 महीने में नॉर्मल डिलीवरी से पैदा हुई बच्ची स्वस्थ है. अस्पताल प्रशासन ने यह भी बताया कि मुस्कान के परिवार का एक भी सदस्य अस्पताल नहीं पहुंचा.

यह भी पढ़ें: ‘साहिल, मैं मुस्कान प्रेग्नेंट हूं’; जानें Muskan Rastogi ने सबके सामने प्रेमी को कैसे दी ये खबर?


Topics: