आखिर क्या है मामला?
बताया जा रहा है कि ये वायरल वीडियो शुक्रवार शाम सेंट्रल लाइन की एक लोकल ट्रेन का है। जानकारी के अनुसार पहले सीट को लेकर 2 महिलाओं के बीच झगड़ा हो रहा था। इसके बाद सीट को लेकर शुरू होने वाला ये झगड़ा देखते ही देखते मराठी और हिंदी भाषा की लड़ाई में बदल गया। लोकल ट्रेन में मौजूद सभी महिलाएं मराठी और हिंदी को लेकर जबरदस्त बहस करती हुई दिखाई दी। इन्हीं में से कुछ महिलाओं ने इस घटना का वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। वीडियो पोस्ट होते ही ये इंटरनेट पर वायरल हो गया। यह भी पढ़ें: ‘तुम मुंबई आ जाओ, समंदर में डुबा-डुबा कर मारेंगे’, निशिकांत दुबे पर राज ठाकरे ने किया पलटवारक्या है वायरल वीडियो में?
वायरल वीडियो में भाषा को लेकर बहस कर रही एक मराठी महिला ने हिन्दी बोलने वाली महिला से कहा कि अगर सीट चाहिए तो मराठी बोलो, मराठी सीखो, वरना बाहर निकल जाओ। वहीं एक दूसरी महिला ने कहा कि अगर हमारी मुंबई में रहना है, तो मराठी बोलना सीखो। इसके बाद इस बहस में ट्रेन में बैठी बाकी महिलाएं भी शामिल हो गईं। इस दौरान कुछ महिलाएं दोनों पक्षों की महिलाओं को शांत कराने की कोशिश कर रही हैं।अधिकारियों के अनुसार, इस लड़ाई की जानकारी मिलते ही रेलवे सुरक्षा बल और राजकीय रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत करवाया। फिलहाल, रेलवे पुलिस इस घटना की जांच कर रही है।
---विज्ञापन---