Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

बाढ़ के पानी में फंसे किसानों का वीडियो वायरल, देखें कैसे बची जान

महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले के मेहकर तालुका स्थित डोणगांव गांव में काच नदी में अचानक आई बाढ़ से एक परिवार ट्रैक्टर समेत फंस गया। पानी का बहाव इतना तेज था कि पार करना असंभव था। ऐसे में गांव वालों ने अद्भुत साहस और सूझबूझ दिखाते हुए ह्यूमन चेन बनाई और चारों लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला।

महाराष्ट्र में आई बाढ़, फंसे किसान परिवार
देश के कई हिस्सों में जबरदस्त बारिश हो रही है, जिसकी वजह से बाढ़ जैसी स्थिति बन रही है। नदियाँ और नाले उफान पर हैं और कई जगहों पर पानी पुल के ऊपर से बह रहा है। इस बीच सड़क पार करने और पुल पार करने के चक्कर में लोग फंस रहे हैं। इसी दौरान महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले से रोंगटे खड़े कर देने वाली तस्वीर सामने आई है। बुलढाणा के मेहकर तालुका के डोणगांव गांव के पास काच नदी में अचानक बाढ़ आ गई। बाढ़ का पानी इतनी तेजी से आया कि ट्रैक्टर से जा रहा एक परिवार बीच में ही फंस गया और ट्रैक्टर भी पानी में अटक गया। बहाव इतना तेज था कि पैदल उतरकर पार करना संभव नहीं था। इसके बाद गांव वालों ने सतर्कता और साहस दिखाते हुए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया। ग्रामीणों ने ह्यूमन चेन बनाकर लोगों को बचाना शुरू किया। एक-एक कर चारों को ट्रैक्टर से उतारा गया और सफलतापूर्वक किनारे ले जाया गया। इस तरह उनकी जान बचाई गई। बचाए गए लोगों के नाम हैं: रामेश्वर ढोले, अनीता ढोले, छायाबाई पायघन और नम्रता पायघन। मिली जानकारी के अनुसार, दूर किसी नदी क्षेत्र में मूसलधार बारिश के कारण बाढ़ का अंदेशा पहले ही किसानों को हो गया था। इसी कारण उन्होंने खेत का काम जल्दी खत्म कर ट्रैक्टर से घर की ओर लौटने का निर्णय लिया। हालांकि गांव की ओर जाने वाला रास्ता नदी के बहाव क्षेत्र से होकर गुजरता है। जैसे ही ट्रैक्टर नदी में उतारा गया, अचानक पानी का तेज बहाव आ गया और ट्रैक्टर समेत सभी लोग पानी में फंस गए। यह भी पढ़ें : 70 साल की बुजुर्ग महिला ने सांप को लगाया गले, VIDEO वायरल इसके बाद ट्रैक्टर पर मौजूद एक किसान ने तुरंत समझदारी दिखाते हुए गांव में फोन कर मदद की गुहार लगाई। सूचना मिलते ही कुछ गांव वाले तुरंत मौके पर पहुंचे और चारों लोगों को सफलतापूर्वक रेस्क्यू कर लिया। गांव वालों के इस साहसी और मानवीय कार्य की हर ओर सराहना की जा रही है।


Topics:

---विज्ञापन---