मुंबई: मुंबई एयरपोर्ट पर गुरुवार को उस समय असमंजस का माहौल बन गया जब यहां एक यात्री के सामान में साड़ियों व जूतों के अंदर से अमेरिकी डॉलर निकलने लगे। सामान में से एक के बाद एक करीब 497000 अमरीकी डालर बरामद हुए। कस्टम अधिकारियों के मुताबिक भारतीय करेंसी में इनकी कीमत करीब 4.1 करोड़ रुपये है।
मुंबई कस्टम विभाग के मुताबिक दुबई जाने वाली उड़ान के यात्रियों की जांच हो रही थी। इस दौरान बैगेज स्केनर में एक बैग में कुछ संदिग्ध सामान दिखा। बैग को खोलकर देखा गया तो उसमें अमेरिकी डॉलर मिले। यह डॉलर साड़ियों के बीच में छिपा रखें थे। जूतों के अंदर डॉलर रखकर ले जाने का प्रयास किया जा रहा था।
कस्टम विभाग के अधिकारियों के मुताबिक विदेशी मुद्रा के साथ एक परिवार के तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। वह यह अमेरिकी डॉलर कहां से लाए और आगे इसका क्या करना चाहते थे इस बात की तफ्तीश की जा रही है।