Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

‘क्या राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे साथ आएंगे’, दशहरा रैली में शिवसेना UBT ने कसा BJP पर तंज

Uddhav Thackeray Dussehra Rally highlights : शिवसेना (UBT) सुप्रीमो उद्धव ठाकरे ने मुंबई के शिवाजी पार्क में दहशरा रैली की शुरुआत में मोहन भागवत से सवाल पूछा. पाकिस्तान के साथ एशिया कप के फाइनल में जीत के बाद प्रधानमंत्री के बधाई संदेश पर तंज कसा.

उद्धव ठाकरे को गुलदस्ता भेंट करते राज ठाकरे (Pic Credit-News24)

Uddhav Thackeray Dussehra Rally highlights: शिवसेना (UBT) सुप्रीमो उद्धव ठाकरे ने दशहरा रैली की शुरुआत में सभी को ढेर सारी शुभकामनाएं दीं और कहा कि हमारी पार्टी को तोड़ने पर कई लोगों का ध्यान है. जो टूटकर गए वो पीतल थे, सोना हमारे पास है. कमलाबाई ( भाजपा ) ने जनता के जीवन को कीचड़ बना दिया है. भाजपा ने सभी जगह कीचड़ फैलाया है. मराठवाड़ा के घर घर में कीचड़ हुआ है. वहां आया हुआ संकट काफी बड़ा है. शर्तें बगल में कीजिए, किसानों को प्रति हैक्टर 50 हजार रुपए का मदद कीजिए. किसानों की मदद जितनी हो सकती है उतनी कीजिए. कई दशहरा रैली हुई है, उसपर नहीं बोलूंगा, लेकिन संघ की दशहरा रैली हुई है, उसपर मै जरूर बोलना चाहूंगा. गांधी जयंती के दिन संघ के 100 साल पूरे हुए हैं यह कोई संयोग है क्या ? मुझे नहीं समझ रहा है.

वांगचुक तारीफ करें तो ठीक, वरना जेल में डालो

जनसुरक्षा कानून का सभी लोगों ने विरोध किया. सोनम वांगचुक देशभक्त है, इनके खिलाफ कानून का दुरुपयोग किया जा रहा है, वांगचुक जबतक मोदी की तारीफ कर रहे थे तब तक ठीक था, न्याय हक के लिए आवाज उठाई तो जेल में डाल दिया. मणिपुर कितने सालों से जल रहा था, मोदी अब मणिपुर जा रहे हैं. लोकप्रिय मुख्यमंत्री की सूची में फडणवीस दसवें नंबर पर हैं. हमारी सरकार के समय महाराष्ट्र पहले पांच में रहते थे. भाजपा पर तंज कसते हुए कहते हैं कि तुम मुंबई जीत ही नहीं सकते हो. चुनाव करवा लीजिए जनता इंतजार कर रही है, कब आपको अपने वोटों से इसका जवाब दे. आप मुंबई को व्यापार के नजरिए से देखते हैं, हमारे लिए मुंबई जान है. आप मुंबई जीतेंगे तो बड़े व्यापारियों को समर्पित करोगे.

---विज्ञापन---

जीएसटी लागू किया किसने?

उद्धव ठाकरे बिना नाम आए कहते हैं कि मैच जीतने के बाद जो व्यक्ति मैच की तुलना युद्ध से करता है वो बेशर्म इंसान है. 11 साल से मोदी सत्ता में है, फिर भी हिन्दू सुरक्षित नहीं है. धर्म पूछकर गोली मारने वालों के साथ आप मैच खेल रहे हैं. भाजपा की औलादें, पगार पर वोटर तैयार कर रहे हैं. भाजपा के पास वोट खरीदने के लिए पैसे हैं, लेकिन किसानों को देने के लिए नहीं हैं. भाजपा पहले अपने झंडे से हरा रंग हटाए, बचत उत्सव मना रहे हैं, चिल्ला रहे हैं जीएसटी कम किया , जीएसटी लागू किया किसने ? इसे लागू करने के लिए नेहरू आए थे क्या? 8 साल तक देश को लुटा और अब बचत उत्सव मना रहे हैं.

---विज्ञापन---

उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे साथ आएंगे या नहीं

लोगों के मन में है कि उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे साथ आएंगी कि नहीं, मैने 5 जुलाई को ही कहा था हम साथ आए हैं, साथ रहेंगे. मराठी के लिए हम एक आयेंगे. मै भाजपा को कहना चाहूंगा, हिंदुत्व के मुद्दे हमारे आंग पर ना आए. नहीं तो तुम्हारे द्वारा लगाए गए टोपी का प्रदर्शनी लगाए बिना नहीं रहूंगा. 2014 में चाय पर चर्चा शुरू हुआ, अब हर एक चाय की दुकान पर बैठकर भ्रष्टाचार पर चर्चा शुरू कीजिए.


Topics:

---विज्ञापन---