TrendingugcAjit Pawariran

---विज्ञापन---

राज्यसभा में मां की जगह लेंगे अजित पवार के बड़े बेटे पार्थ, महाराष्ट्र में अब ‘सुनेत्रा युग’ की शुरुआत

Parth Pawar: पार्टी के भीतर सुनेत्रा को न केवल डिप्टी सीएम, बल्कि संगठन की कमान भी सौंपने की मांग तेज हो गई है. सुनेत्रा के डिप्टी सीएम बनते ही उनकी राज्यसभा सदस्यता समाप्त हो जाएगी. ऐसे में एनसीपी अजित के बड़े बेटे पार्थ को नामित करने की दिशा में बढ़ रही है.

अजित पवार के विमान हादसे में निधन के बाद राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) में नेतृत्व के सवाल पर विराम लगने का समय आ गया है. उनकी पत्नी सुनेत्रा पवार ने देवेंद्र फडणवीस सरकार में डिप्टी सीएम पद का प्रस्ताव स्वीकार कर लिया है. वर्तमान में राज्यसभा सांसद सुनेत्रा शनिवार शाम 5 बजे राजभवन में शपथ ले सकती हैं. शपथ लेते ही सुनेत्रा महाराष्ट्र की पहली महिला डिप्टी सीएम बन जाएंगी. सुनेत्रा के डिप्टी सीएम बनने की खबरों के बीच एक नया सवाल खड़ा हो गया, कि आखिर उनकी जगह एनसीपी से राज्यसभा कौन जाएगा? आपको बता दें कि सुनेत्रा वर्तमान में राज्यसभा सांसद हैं.

पार्थ पवार संभालेंगे राज्यसभा में मां की कुर्सी


इस सवाल का जवाब भी अब राजनीतिक गलियारों से बाहर आने लगा है. एक तरफ जहां सुनेत्रा, महाराष्ट्र की राजनीति में अजित पवार की जगह लेंगी, वहीं ऐसी चर्चा है कि उनके बड़े बेटे पार्थ पवार राज्य सभा में अपनी मां की जगह ले सकते हैं. इस बीच ऐसी भी चर्चा है कि बारामती लोकसभा सीट पर भी सुनेत्रा उपचुनाव लड़ने की तैयारी में हैं, जो पति के निधन से खाली हुई. एनसीपी विधायक दल नेता सुनील तटकरे ने स्पष्ट किया कि कल दोपहर दो बजे महत्वपूर्ण बैठक बुलाई गई है, जिसमें सभी विधायक और सांसद शामिल होंगे.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: 60 घंटे में बदली महाराष्ट्र की सियासत, अजित पवार के निधन से लेकर सुनेत्रा के डिप्टी CM तक, जानिए इनसाइड स्टोरी

---विज्ञापन---

राजनीतिक गतिविधियों में सक्रिय पार्थ पवार

उन्होंने कहा कि बैठक में सुनेत्रा पवार से रणनीति पर चर्चा होगी और अंतिम फैसला मुख्यमंत्री को भेजा जाएगा. तटकरे ने भरोसा जताया कि सुनेत्रा बैठक में मौजूद रहेंगी. शुक्रवार को ही उन्हें विधायक दल की नेता चुना गया. शपथग्रहण संभावित रूप से शाम पांच बजे होगा. पार्टी के भीतर सुनेत्रा को न केवल डिप्टी सीएम, बल्कि संगठन की कमान भी सौंपने की मांग तेज हो गई है. सुनेत्रा के डिप्टी सीएम बनते ही उनकी राज्यसभा सदस्यता समाप्त हो जाएगी. ऐसे में एनसीपी अजित के बड़े बेटे पार्थ को नामित करने की दिशा में बढ़ रही है. पार्थ पहले से राजनीतिक गतिविधियों में सक्रिय हैं और बारामती मॉडल के प्रचारक रहे हैं. सूत्र बताते हैं कि प्रफुल्ल पटेल को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने की संभावना मजबूत है.

यह भी पढ़ें: जब अजित पवार ने बचाई थी चाचा शरद पवार की कुर्सी, खतरे में था रक्षा मंत्री का पद; राजनीति का सबसे दिलचस्प किस्सा


Topics:

---विज्ञापन---