TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

Sharad Pawar Birthday: बेटी सुप्रिया सुले ने पिता के जन्मदिन पर लिखी यह भावुक पोस्ट

Sharad Pawar Birthday : एनसीपी सांसद और बेटी सुप्रिया सुले ने अपने पिता शरद पवार को जन्मदिन की बधाई दी है।

Sharad Pawar Birthday : एनसीपी नेता शरद पवार का आज 83वां जन्मदिन है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर कई नेताओं ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है। इस बीच एनसीपी की सांसद और उनकी बेटी सुप्रियो सुले ने एक्स (पहले ट्विटर) पर एक भावुक पोस्ट कर अपने पिता शरद पवार को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि पहली लड़ाई जनहित की है। सुप्रिया सुले ने शरद पवार के जन्मदिन पर कहा कि प्रिय पिताजी! आज आपका जन्मदिन है। यह हमारे लिए वास्तव में सिर्फ एक जन्मदिन है, आपके लिए हर दूसरे दिन की तरह है। लोग आपको बताते हैं और आप लोगों को बताते हैं। लोगों की शुभकामनाएं, आशीर्वाद और डॉक्टरों के अनमोल सहयोग की बदौलत आप आज उम्र के 83 साल पूरे कर रहे हैं। ये बहुत ही हर्ष की बात है। हम सभी हृदय से उनके आभारी हैं। यह भी पढ़ें : Sharad Pawar ने अपने भतीजे अजित पवार को दिया सख्त ‘संदेश’, बताया- मोदी सरकार ने किया कौन सा गलत काम जनहित के मुद्दों को सुलझाने की कोशिश : सुप्रिया सुले उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा कि आप प्याज के मुद्दे पर कल भी नासिक में भूमिपुत्र यानी किसानों से मिले. मैं यहां संसद में जनहित के ऐसे ही मुद्दों को सुलझाने के लिए अपनी पूरी ताकत से प्रयास कर रही हूं। कई लोगों ने मुझसे पूछा कि क्या मैं आज संघर्ष यात्रा के लिए नागपुर आऊंगी? लेकिन आपके द्वारा निर्धारित दिशानिर्देशों के अनुसार मैं अपने बारामती लोकसभा क्षेत्र और राज्य के लोगों के मुद्दों को लेकर सदन में लड़ रही हूं। सांसद बोलीं- सभी कठिनाइयों को पार कर सफल होंगे आप एनसीपी सांसद ने कहा कि हम दादी शारदाबाई (बाई) और दादाजी गोविंदराव आबा द्वारा हमें सौंपे गए सार्वजनिक सेवा व्रत के लिए जीवन भर प्रतिबद्ध हैं। जनहित की पूर्ति ही आपका जुनून और आनंद है। आपके लिए हम सब आपका जन्मदिन मनाने के लिए एक साथ हैं। हम सभी को पूर्ण विश्वास है कि संघर्ष के इस समय में आप सभी कठिनाइयों को पार कर सफल होंगे। लड़ो-जीतो। पिताजी, आपको जन्मदिन मुबारक हो।


Topics:

---विज्ञापन---