बाइक पर खुलेआम गर्लफ्रेंड के साथ घूमना और खतरनाक स्टंट करना लोगों में ट्रेंड बन गया। छोटे-शहरों से लेकर बड़े शहरों तक लोगों में इसी चीज का क्रेज बन गया है। हैरानी की बात है कि कॉलेज युवाओं के साथ ही अब ये ट्रेंड कामकाजी लोगों में भी पनप रहा है। पुणे में खेड़ शिवापुर गांव के पास ऐसा ही एक वीडियो वायरल हुआ।
वायरल वीडियो वीडियो पुणे-सातारा हाईवे का है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि युवती बाइक की टंकी पर युवक की तरफ मुंह करके बैठी है और युवक बाइक चला रहा है। लड़की बॉयफ्रेंड के साथ शारीरिक हरकतें कर रही है। इस जोड़े ने कानून की धज्जियां उड़ाई सिर पर हेलमेट नहीं पहना लेकिन लड़की शायद अपनी पहचान छुपाना चाहती थी। इसलिए लड़की ने मास्क पहना है। ट्रैफिक में बाइक के पीछे चल रहे लोगों ने कपल की हरकतों की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी।
पुलिस ने लिया संज्ञान
इस वायरल वीडियो पर हाईवे पुलिस और ट्रैफिक पुलिस ने संज्ञान लिया है। बाइक नंबर के आधार पर युवक और टंकी पर सफर करने वाली लड़की की तलाश शुरू कर दी गई है। फिलहाल मामला दर्ज नहीं किया लेकिन जल्द ही कार्रवाई करने का भरोसा पुलिस दे रही है। ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, ऐसी घटनाएं सिर्फ ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन नहीं हैं, बल्कि सामाजिक मर्यादाओं की भी अवहेलना है।
यह भी पढ़ें: Pune News: 70 साल की बुजुर्ग महिला ने सांप को लगाया गले, VIDEO वायरल
ऐसे मामले में नोएडा में हुआ था 53.5 हजार का चालान
गत 16 जून को नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर कपल बाइक पर स्ंटट कर रहे थे। उनकी हरकतें भी पुणे में वायरल वीडियो जैसी थीँ। युवक तेज रफ्तार बाइक चला रहा है। युवती टंकी पर गले लगाए बैठी है। लड़की ने हेलमेट हाथ में पकड़ा था। राहहगीरों ने उनका वीडियो बनाकर सोशल मीडिय पर वायरल कर दिया। मामले में ट्रैफिक पुलिस से कार्रवाई करते हुए मोटर व्हीकल एक्ट के तहत 53,500 हजार रुपये का चालान किया था।
यह भी पढ़ें: बाढ़ के पानी में फंसे किसानों का वीडियो वायरल, देखें कैसे बची जान