TrendingIndigovande mataramsir

---विज्ञापन---

पुणे में दर्दनाक हादसा; 8 की मौत, सीएम शिंदे ने काफिला रोक की मदद

Pune Road Accident: पुणे में रविवार रात बड़ा दर्दनाक हादसा हो गया। जिसमें 8 लोगों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार हाईवे पर आगे चल रही पिकअप वैन को पीछे से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी।

Pune Road Accident (Pic Credit- Google)
Pune Road Accident: महाराष्ट्र के पुणे में रविवार रात भीषण सड़क हादसा हो गया। नगर कल्याण हाईवे पर रात में यह दुर्घटना हुई। जिसमें 2 बच्चों समेत 8 लोगों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार पिकअप वैन ओतूर जिले के नजदीक स्थित कल्याण की ओर जा रही थी। ऐसे में पीछे से आ रहे ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे वैन पलट गई और 8 लोगों की मौत हो गई। जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से लोगों को अस्पताल पहुंचाया। हादसे के बाद सभी के शवों को ओतूर स्थित जिला अस्पताल लाया गया। पुलिस ने मृतकों के परिजनों को हादसे की जानकारी दी। फिलहाल पोस्टमाॅर्टम के बाद शव परिजनों को सुपूर्द किए जाएंगे। पुलिस परिजनों केे हाॅस्पिटल पहुंचने का इंतजार कर रही है।

सीएम ने काफिला रोक कर की लोगों की मदद

जब यह हादसा हुआ तभी सीएम का काफिला वहां से गुजर रहा था। इसके बाद सीएम एकनाथ शिंदे ने अपना काफिला रुकवाया और मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों से हादसे की जानकारी ली। इसके बाद सीएम ने अपने काफिले की एंबुलेंस से सभी घायलों को अस्पताल भिजवाया। सीएम के घटना स्थल का यह वीडियो महाराष्ट्र सीएमओ ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है।


Topics:

---विज्ञापन---