Pune Navle Bridge Accident inside story: महाराष्ट्र में पुणे के नवले ब्रिज पर बड़ा हादसा कैसे हुआ? छह से सात गाड़ियों के टकराने और दो वाहनों में आग लगने से मरने वालों की संख्या आठ पहुंच गई. पुलिस और दमकल विभाग की मुस्तैदी से स्थिति पर नियंत्रण पा लिया गया. सिटी पुलिस के डीएसपी संभाजी कदम ने बताया कि हादसा कंटेनर ट्रक के ब्रेक फेल होने से हुआ. बेकाबू हुए कंटेनर ने नवले पुल के पास कई वाहनों को टक्कर मारी, जिससे दो वाहनों में आग लग गई. शुरुआती जानकारी में यह भी पता चला कि घटनास्थल पर मौजूद एक कार में पूरा परिवार मौजूद था, वो कार जलते हुए ट्रक के पास नजर आ रही थी. हादसे के बाद नवले पुल पर यातायात भी रोक दिया गया था, जिसे बाद में खोला गया.
मृतकों के परिजनों के लिए मुआवजे का ऐलान
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री दवेंद्र फड़णवीस ने पुणे के नवले पुल पर हुए हादसे में मरने वालों के परिजनों के लिए 5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया. उन्होंने एक्स पर लिखा कि हादसे में कुछ लोगों की मौत की घटना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण एवं पीड़ादायक है. वह हादसे में जान गंवाने वाले लोगों को अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं और उनके परिवारों के दुःख में शामिल हैं. इस हादसे में मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी.
---विज्ञापन---
हादसों का गढ़ है पुणे का नवले पुल
गौरतलब है कि पुणे के नवले पुल पर पहले भी हादसे होते रहते हैं. इसी कड़ी में 13 नवंबर को हुआ हादसा भी काफी दर्दनाक था. बताया जा रहा है कि बेकाबू ट्रक ने पहले 3 या 4 कारों को टक्कर मारी. प्रत्यक्षदर्शियों ने दो कंटेनरों के बीच एक जलती हुई कार भी देखी. इसी कार में लगी आग बढ़ते हुए एक ट्रक तक फैल गई. पुलिस के मुताबिक, जिस ट्रक के ब्रेक फेल हुए, उसके ड्राइवर की भी मौत हो गई. पुलिस ने प्राथमिकता गिानते हुए कहा कि फंसे हुए लोगों और वाहनों को निकालना ही उनका पहला लक्ष्य है.
---विज्ञापन---