Mumbai Murder Case: दिल्ली के श्रद्धा वॉकर हत्याकांड जैसा एक मामला मुंबई से सामने आया है। यहां एक शख्स ने अपने लिव-इन पार्टनर की की हत्या कर दी। इसके बाद पेड़ काटने वाली मशीन चेनशॉ से उसके शव के कई टुकड़े कर दिए। फिर उसने शवों के टुकड़ों को प्रेशर कूकर में उबालकर कुत्तों को खिला दिया। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। शव के कुछ टुकड़े भी बरामद हुए हैं। उसने हत्या क्यों किया? इसका अभी तक खुलासा नहीं हो सका है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
56 साल का है आरोपी
यह पूरा मामला नया नगर पुलिस थाना इलाके के आकाशगंगा सोसायटी का है। सोसायटी के सातवें फ्लोर पर 56 वर्षीय मनोज साहनी रहता था। उसके साथ 36 साल की सरस्वती वैद्य लिव-इन में रहती थी। कुछ दिनों से उसके फ्लैट से बदबू आ रही थी। पड़ोसियों को शक हुआ तो बुधवार को इसकी जानकारी नया नगर पुलिस को दी गई।
बदबू से परेशान हो उठे पुलिसवाले
सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने मनोज के फ्लैट की तलाशी ली। इस दौरान पुलिसवाले भी बदबू से परेशान हो उठे। जांच के दौरान महिला के शव के टुकड़े मिले। पुलिस ने आरोपी मनोज को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार प्रारंभिक जांच में महिला की बेरहमी से हत्या किए जाने की बात सामने आई है। हत्या कब की गई, इसका अभी पता नहीं चल सका है।
बोरीवली में दुकान चलाता है मनोज
मुंबई के पुलिस उपायुक्त जयंत बजबाले ने बताया कि पुलिस को मीरा रोड इलाके की एक सोसाइटी से एक महिला का शव मिला है, जिसे टुकड़े-टुकड़े कर दिया गया था। यहां एक जोड़ा लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहा था। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि महिला की हत्या कर दी गई थी। जांच जारी है। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं। पता चला है कि मनोज बोरीवली में दुकान चलाता था।
यह भी पढ़ें:Wrestlers Vs Brijbhushan केस में यूटर्न: नाबालिग पहलवान ने अदालत में अपना बयान बदला, अगले हफ्ते पुलिस दाखिल करेगी चार्जशीट