Mumbai: मुंबई की एक रेसिडेंशियल सोसाइटी से अजीब मामला सामने आया है। सोसाइटी में रहने वाला एक शख्स बकरीद पर कुर्बानी के लिए अपने घर बकरा लेकर आया। जब सोसाइटी के अन्य लोगों को इसकी जानकारी हुई तो वे शख्स के घर विरोध करने पहुंच गए और उसके घर के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करने लगे।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोसाइटी में रहने वाले मोहसीन शेख ने बकरीद पर कुर्बानी के लिए दो बकरे खरीदे और उन्हें अपने घर लेकर आए। मामले की जानकारी के बाद एक विशेष धर्म के लोग सोसायटी परिसर में जुटे और बकरों को सोसायटी से बाहर करने की मांग की।
विरोध करने वालों ने लगाया धार्मिक नारा
विरोध करने वाले लोगों ने सोसायटी परिसर में बकरों की बलि के खिलाफ अपना विरोध जताने के लिए धार्मिक नारे भी लगाए और हनुमान चालीसा का पाठ किया। उधर, मोहसीन ने कहा कि सोसायटी में कम से कम 200-250 मुस्लिम परिवार रहते हैं और उन्हें हर साल अपनी बकरियों को रखने के लिए जगह दी जाती थी।
उन्होंने दावा किया कि इस साल ही समाज ने परिसर में बकरियों को रखने की अनुमति देने से इनकार कर दिया था और इसलिए, वह जानवरों को अपने घर ले आए। उन्होंने आगे दावा किया कि उन्होंने सोसाइटी में कभी बकरे की बलि नहीं दी है।
पुलिस ने 11 लोगों के खिलाफ दर्ज किया मामला
न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, मीरा रोड पर स्थित एक निजी हाउसिंग कॉलोनी के अंदर बकरीद पर कुर्बानी के लिए बकरों को लाने के आरोप में पुलिस ने आईपीसी की संबंधित धाराओं के तहत 11 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
इससे पहले, मामले की जानकारी के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और विवाद को सुलझाया। पुलिस ने विरोध कर रहे सोसाइटी के लोगों को आश्वासन दिया कि नियमानुसार सोसायटी में बलि नहीं दी जाएगी। इसके अलावा, पुलिस ने सोसायटी के अंदर बकरों की बलि दिए जाने के मामले में कार्रवाई का आश्वासन भी दिया।