Mumbai Accident : देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में रविवार को बड़ा हादसा हो गया। निर्माणाधीन बिल्डिंग के वाटर टैंक में सफाई कर रहे 4 मजदूरों की अचानक से मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आइए जानते हैं कि कैसे हुआ ये हादसा?
मुंबई के नागपाड़ा इलाके में रविवार को यह घटना हुई, जहां एक निर्माणाधीन बिल्डिंग में कुछ मजदूर पानी की टंकी की सफाई कर रहे थे। वाटर टैंक में दम घुटना से 4 मजदूरों की जान चली गई। काफी देर तक जब मजदूर बाहर नहीं निकले तो आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
यह भी पढ़ें : महायुति सरकार में सब कुछ ठीक! CM देवेंद्र फडणवीस ने पलटा अपना फैसला, जानें पूरा मामला
पुलिस ने वाटर टैंक से शवों को निकाला
नागपाड़ा की पुलिस आनन-फानन में घटनास्थल पर पहुंची और लोगों की मदद से पानी की टंकी से मजदूरों के शवों को बाहर निकाला। इसके बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शवों को अस्पताल भेज दिया। पुलिस की टीम मामले की जांच पड़ताल भी कर रही है।
बीएमसी के अनुसार, गुड लक मोटर ट्रेनिंग स्कूल, मिंट रोड, नागपाड़ा के पास एक निर्माणाधीन इमारत में पानी की टंकी की सफाई करते समय चार ठेका मजदूरों की दम घुटने से मौत हो गई। मजदूरों को मुंबई फायर ब्रिगेड (एमएफबी) द्वारा जेजे अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।