TrendingNavratri 2024Iran Israel attackHaryana Assembly Election 2024Jammu Kashmir Assembly Election 2024Aaj Ka Mausam

---विज्ञापन---

Mumbai covid centres scam: आर्थिक अपराध शाखा ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, संजय राउत के हैं करीबी

Mumbai covid centres scam: आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने मंगलवार को राजीव सालुंखे और सुनील कदम नाम के दो लोगों को मुंबई में कोविड सेंटर घोटाला (Mumbai covid centres scam) मामले में गिरफ्तार किया है। राजीव सांलुखे को 6 मार्च तक के लिए कोर्ट ने पुलिस कस्टडी में भेज दिया है। ये दोनों उद्धव ठाकरे […]

प्रतीकात्मक इमेज।
Mumbai covid centres scam: आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने मंगलवार को राजीव सालुंखे और सुनील कदम नाम के दो लोगों को मुंबई में कोविड सेंटर घोटाला (Mumbai covid centres scam) मामले में गिरफ्तार किया है। राजीव सांलुखे को 6 मार्च तक के लिए कोर्ट ने पुलिस कस्टडी में भेज दिया है। ये दोनों उद्धव ठाकरे गुट के नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत के करीबी सहयोगी बताए जा रहे हैं। इस मामले में आजाद मैदान थाने में केस दर्ज किया गया था। हालांकि बाद में जांच को ईओडब्ल्यू को ट्रांसफर कर दिया गया था। जिसमें अब इनकी गिरफ्तारी हुई है।

बीएमसी ने घोटाले को बताया था निराधार

  पिछले महीने, बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) ने जंबो कोविड-19 केंद्रों की स्थापना में 100 करोड़ रुपये के घोटाले के आरोप को 'निराधार' बताया था। नगर निकाय ने कहा था कि इन केंद्रों को मैन पॉवर मुहैय्या करने पर केवल 33 करोड़ रुपये खर्च किए गए थे। जनवरी में, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने संजय राउत के सहयोगी सुजीत पाटकर के खिलाफ कथित मनी-लॉन्ड्रिंग मामले में बीएमसी के प्रमुख आईएस चहल से पूछताछ भी की थी।

चहल ने दिया था ये जवाब

चहल ने बताया था कि मार्च 2020 में, बीएमसी ने शहर में 15,000 से अधिक बेड, 1,000 आईसीयू और ऑक्सीजन बेड के साथ 10 जंबो फील्ड अस्पताल स्थापित किए थे। हालांकि, इसके पास इतनी बड़ी सुविधाओं का प्रबंधन करने के लिए अपेक्षित मैन पॉवर नहीं था। इसलिए, बाहरी एजेंसियों को काम आउटसोर्स करने का फैसला किया गया था। कुल चार पार्टियों ने इन अस्पतालों के लिए अपनी बोली दी थी, जिसमें करीब एक लाख मरीजों का इलाज किया गया था।

भाजपा के पूर्व सांसद ने दर्ज कराई थी शिकायत

अगस्त 2022 में, भारतीय जनता पार्टी के पूर्व सांसद किरीट सोमैया ने मुंबई पुलिस में एक शिकायत दर्ज कराई थी।  जिसमें आरोप लगाया गया था कि जंबो कोविड केंद्रों की बोली जीतने के लिए फर्जी दस्तावेज जमा किए गए थे। यह भी पढ़ें: मोस्टवांटेड संदिग्ध आतंकी इंदौर से अरेस्ट, ATS और मुंबई पुलिस करेगी पूछताछ


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.