TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

Mumbai में 24 मंजिला बिल्डिंग में भीषण आग लगी, 135 लोग रेस्क्यू किए गए

Mumbai Building Broke Massive Fire: मुंबई की 24 मंजिली बिल्डिंग में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब सुबह-सुबह तीसरी मंजिल पर भीषण आग लग गई।

Mumbai Building Broke Massive Fire: मुंबई के भायखला इलाके में गुरुवार को एक बड़ा हादसा हो गया है। यहां एक महाडा कॉलोनी की ग्राउंड प्लस 24 मंजिली बिल्डिंग में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब सुबह- सुबह इसकी की तीसरी मंजिल पर भीषण आग लग गई। जानकारी के अनुसार, जब आग लगी उस वक्त बिल्डिंग में करीब 135 लोग मौजूद थे। हालांकि जैसे ही खबर लोगों को लगी तुरंत इसकी सूचना दमकल विभाग और पुलिस को दी गई। जानकारी मिलते ही मौके पर अपनी टीम के साथ दमकल विभाग और पुलिस पहुंची।

135 लोगों को किया गया रेस्क्यू

घटनास्थल पर पहुंचे ही दमकल विभाग और पुलिस अपने काम में जुट गई। फायर ब्रिगेड ने बिल्डिंग के अलग-अलग मंजिलों से 135 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। मुंबई दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि हादसे में अभ तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। जैसे विभाग को आग लगने की सूचना मिली दमकल की 5 गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंच गई और आग पर काबू पा लिया गया।

पहली से लेकर 24वीं मंजिल तक आग 

मुंबई दमकल विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, बिल्डिंग में आग पहली मंजिल से लेकर 24वीं मंजिल तक इलेक्ट्रिक मीटर केबिन, इलेक्ट्रिक केबल, इलेक्ट्रिक वायरिंग, इलेक्ट्रिक इंस्टॉलेशन, कचरा डक्ट में कचरा, इलेक्ट्रिक डक्ट में स्क्रैप सामग्री, और अपशिष्ट सामग्री आदि तक ही सिमटी हुई थी। यह भी पढ़ें: दिल्ली पर मंडराया एक और खतरा! 6 महीने से अस्पताल से ‘गायब’ हैं HIV टेस्ट किट

ठाणे के गोदाम में लगी आग

कुछ दिनों पहले ही मुंबई के करीब ठाणे में एक धागे के गोदाम में भीषण आग लग गई थी। आग लगने के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। जिसके बाद तुरंत पुलिस और दमकल विभाग को सूचित किया गया। आग की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया था।


Topics:

---विज्ञापन---