Maharashra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनावों के ऐलान से पहले अजीत पवार की एनसीपी को बड़ा झटका लगा है। पार्टी के दो बड़े नेताओं ने इस्तीफा दे दिया है। दोनों नेताओं शरद पवार की एनसीपी ज्वॉइन कर ली है। दीपक चव्हाण फलटण सीट से तीन बार के विधायक रहे हैं। इससे पहले दोनों नेताओं के एनसीपी (शरद) ज्वॉइन करने के दौरान शरद पवार ने रैली को संबोधित करते हुए कहा था कि 84 साल का ये बूढ़ा अभी बहुत दूर तक जाएगा और जब तक महाराष्ट्र को सही रास्ते पर नहीं लाएगा, तब तक बैठेगा नहीं। दरअसल एक रैली में शरद को उनके विरोधी नेताओं ने 84 साल का बूढ़ा करार दिया था। सीनियर पवार इसी पर पलटवार किया था। देखिए ये वीडियो रिपोर्ट -