Samriddhi Highway Accident Bus Container Collision: बुलढाणा जिले में नागपुर-मुंबई समृद्धि हाईवे पर एक बार फिर बड़ा हादसा हुआ है। श्रद्धालुओं से भरी एक बस ने सड़क पर खड़े एक कंटेनर को टक्कर मार दी। हादसे में बस में सवार 12 श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि 23 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।बताया जा रहा है कि नासिक के श्रद्धालु बस से सैलानी बाबा की दरगाह पर दर्शन के लिए गए थे। दर्शन के बाद सभी नासिक लौट रहे थे। इसी दौरान बुलढाणा जिले के वैजापुर के पास समृद्धि राजमार्ग पर जंबारगांव टोल बूथ के पास श्रद्धालुओं की बस हादसे की शिकार हो गई। घायलों के मुताबिक, बस की रफ्तार तेज थी। सड़क पर पहले से खड़े कंटेनर को देखने के बाद ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया, जिसके बाद बस की कंटेनर से टक्कर हो गई। बताया जा रहा है कि घायलों को वैजापुर और छत्रपति संभाजीनगर घाटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रारंभिक जानकारी में सामने आया है कि हादसे के शिकार सभी यात्री नासिक जिले के पाथर्डी और इंदिरानगर के रहने वाले हैं। बताया जा रहा है कि बस में कुल 35 यात्री सवार थे।
घायलों के मुताबिक, क्षेत्रीय परिवहन विभाग के अधिकारियों ने छत्रपति संभाजीनगर जिले में नागपुर-मुंबई समृद्धि राजमार्ग पर वैजापुर जंबरगांव शिवरा में टोल बूथ से निकलने के बाद बस हादसे की शिकार हुई। बस और कंटेनर के बीच टक्कर इतनी जोरदार था कि बस का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में 12 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जिनमें चार साल का एक बच्चा भी शामिल है।
दिसंबर 2022 में हुआ था एक्सप्रेसवे का उद्घाटन
मुंबई-नागपुर समृद्धि एक्सप्रेसवे के पहले चरण का उद्घाटन दिसंबर 2022 में पीएम मोदी ने किया था। दिसंबर 2022 से लेकर अब तक 800 से अधिक हादसे इस एक्सप्रेसवे पर हो चुके हैं। बता दें कि समृद्धि एक्सप्रेस हाईवे का पूरा नाम 'हिंदू हृदयसम्राट बालासाहेब ठाकरे' महाराष्ट्र समृद्धि महामार्ग है। ये एक्सप्रेसवे राज्य के 10 जिलों से होकर गुजरता है। नागपुर, वाशिम, वर्धा, अहमदनगर, बुलढाणा, औरंगाबाद, अमरावती, जालना, नासिक और ठाणे समेत दस जिलों से होकर गुजरता है।
समृद्धि एक्सप्रेसवे के दो चरणों का काम पूरा हो चुका है, जबकि तीसरे चरण का काम जारी है। दूसरे चरण का उद्घाटन डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने किया था। तीसरे चरण का काम दिसंबर 2023 तक पूरा होने की संभावना है।