Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

Pune News: 70 साल की बुजुर्ग महिला ने सांप को लगाया गले, VIDEO वायरल

महाराष्ट्र के पुणे के कासर अंबोली गांव में 70 साल की बुजुर्ग महिला ने अपने घर में निकले सांप को पकड़कर गले में डाल लिया। बुजुर्ग महिला सांपों के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए खुद सांप को पकड़कर अपने गले में डाल रखा है। इसका एक वीडियो भी वायरल भी हो रहा है।

महाराष्ट्र के पुणे के मुलशी तालुका के कासर अंबोली गांव में एक 70 साल की दादी शकुंतला सुतार ने अपने घर में निकले सांप को पकड़कर गले में डाल लिया। सांपों के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए दादी ने खुद धामन सांप को पकड़कर अपने गले में डाला है। फिलहाल, दादी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी वायरल हो रहा है। 70 साल की उम्र में ऐसे सांप को पकड़ना वाकई काबिले तारीफ है।

बिना डरे पकड़ लेती हैं सांप 

महाराष्ट्र के पुणे के अंबोली गांव की रहने वाली हैं। अगर किसी के घर में कोई सांप निकलता है, तो वो लोग दादी को बुलाकर पकड़वाते हैं। दादी बिना डरे और बड़े आराम से सांप को पकड़ लेती हैं। कुछ लोग इस वीडियो को देखकर दादी की तारीफ कर रहे हैं। इस वीडियो पर काफी सारे व्यूज मिल चुके हैं। इस वीडियो में दादी ने 8 फीट लंबा सांप पकड़ा है। 

लोग कर रहे हैं दादी की तारीफ 

अक्सर लोग सांप को देखकर डर जाते हैं, लेकिन दादी की हिम्मत और जज्बे को देखकर हर कोई हैरान है। क्योंकि ऐसी चीजों को पकड़ने से डरते हैं। दादी का वीडियो वायरल होने पर सभी उनके हौसले की दाद दे रहे हैं।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें-  मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर भयंकर हादसा, ट्रक ने मारी 20 गाड़ियों को टक्कर

---विज्ञापन---


Topics:

---विज्ञापन---