Maharashtra news: कांग्रेस, शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के बीच महाराष्ट्र में पूर्ववर्ती सत्तारूढ़ गठबंधन महा विकास अघाड़ी (एमवीए) ने गुरुवार को विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर के खिलाफ 'अविश्वास प्रस्ताव' पेश किया है।
विधायकों ने यह आरोप लगाते हुए प्रस्ताव पेश किया कि अध्यक्ष द्वारा विपक्षी सदस्यों को सदन में बोलने की अनुमति नहीं दी गई। एमवीए सदस्यों ने दावा किया कि प्रस्ताव पर 39 विधायकों के हस्ताक्षर हैं। इस संबंध में विधायक सुनील केदार, सुनील प्रभु, सुरेश वरपुडकर और अनिल पाटिल द्वारा विधान सचिव राजेंद्र भागवत को एक पत्र भी सौंपा गया था.