TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

‘CM पद पर फैसला कल…’, बेटे को डिप्टी सीएम बनाने के सवाल पर शिंदे ने क्या कहा?

Maharashtra CM: महायुति में सीएम पद को लेकर फैसला अभी होना बाकी है। बीजेपी हाईकमान सोमवार को दो पर्यवेक्षक मुंबई भेजेगा, इसके बाद विधायकों की राय जानकर सीएम के नाम का ऐलान किया जाएगा।

Eknath Shinde
Maharashtra New CM: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के नतीजों के बाद महायुति गठबंधन अभी तक सीएम पद को लेकर कोई फैसला नहीं ले पाया है। इस बीच सीएम पद को लेकर शिंदे और बीजेपी के बीच चल रही कथित जंग पर अब पूर्ण विराम लगने जा रहा है। कल मुंबई में महायुति की बैठक होगी, जिसमें सीएम पद को लेकर फैसला किया जा सकता है। तबीयत खराब होने पर मुंबई से सतारा गए एकनाथ शिंदे ने सेहत, सरकारी नीति और सीएम पद के उम्मीदवार को लेकर कई बड़े बयान दिए। उन्होंने कहा कि सीएम पद को लेकर फैसला पीएम मोदी और अमित शाह करेंगे। उन्होंने कहा मुख्यमंत्री पद पर फैसला कल लिया जाएगा।

बातचीत के बाद मुद्दे सुलझ जाएंगे

शिंदे ने कहा मैंने पहले ही पार्टी को बिना शर्त समर्थन दे दिया है। मैं हर फैसले का पालन करूंगा। वहीं उन्होंने अपनी तबियत को लेकर कहा मेरी तबियत खराब हो गई थी, लेकिन अब सब ठीक है। वहीं विभागों के बंटवारों पर विवाद को लेकर उन्होंने कहा बातचीत के बाद मुद्दे सुलझ जाएंगे। सबसे जरूरी बात यह है कि जनता ने हमें हमारी प्रतिबद्धता से चुना है। कौन क्या पद लेगा, यह इतना महत्वपूर्ण नहीं है। श्रीकांत शिंदे के डिप्टी सीएम बनने की अटकलों पर उन्होंने कहा कई लोग कुछ भी बोलते हैं। हमारी अमित शाह जी के साथ बैठक हो चुकी है एक बैठक और होगी जिसमें तीनों दलों के नेता शामिल होंगे। इस दौरान सभी मुद्दों पर विस्तार से चर्चा होगी। इसके साथ ही उन्होंने विपक्ष पर भी निशाना साधा। शिंदे ने कहा विपक्ष के पास अब कोई काम नहीं रह गया है, इसलिए वह ईवीएम पर सवाल उठा रहा है। ये भी पढ़ेंः अजित पवार के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले युगेंद्र ने EC में जमा करवाए 9 लाख रुपये, सामने आई बड़ी वजह

हमारी योजनाएं सुनहरे अक्षरों में लिखी जाएगी

शिंदे ने अपनी सरकार के कामकाज का जिक्र करते हुए कहा पिछले ढाई साल में हमने विकास के कई काम किए हैं। हमारी योजनाओं से जनता को फायदा हुआ। हमारी योजनाएं इतिहास के सुनहरे अक्षरों में लिखी जाएगी। शिंदे ने कहा कि मुझे अपने गांव आकर खुशी मिलती है। मैं साधारण पृष्ठभूमि से आता हूं। उन्होंने आगे कहा मैंने ढाई साल के कार्यकाल के दौरान कभी छुट्टी नहीं ली। लोग लगातार मुझसे मिलने आते रहे, इसलिए मेरी तबियत खराब हो गई। उन्होंने समर्थन पर कहा मैंने पहले ही पार्टी नेतृत्व को बिना शर्त समर्थन दे दिया है और उनके हर फैसले में उनके साथ खड़ा हूं। ये भी पढ़ेंः महाराष्ट्र में इधर CM फेस पर सस्पेंस, उधर देवेंद्र फडणवीस ने एकनाथ शिंदे को मिला दिया फोन


Topics:

---विज्ञापन---