Maharashtra Legislative Council By Election BJP Candidates Name : महाराष्ट्र में विधान परिषद की खाली पांच सीटों पर उपचुनाव का ऐलान हो गया है। इसे लेकर राजनीतिक दलों के बीच सियासी सरगर्मियां तेज हैं। इस बीच भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने लिस्ट जारी की, जिसमें 3 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए गए। आइए जानते हैं कि बीजेपी से किसे मिला टिकट?
बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति ने रविवार को महाराष्ट्र में होने वाले परिषद के उपचुनाव के लिए उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी। भाजपा ने संदीप जोशी, संजय केनेकर और दादाराव केचे को टिकट दिया, जो महाराष्ट्र विधान परिषद का उपचुनाव लड़ेंगे। महायुति में सीट शेयरिंग के अनुसार, शिवसेना (शिंदे गुट) और एनसीपी (अजित पवार गुट) दोनों पार्टियां इस उपचुनाव में एक-एक उम्मीदवार को मैदान में उतारेंगी, जबकि बीजेपी तीन सीटों पर चुनाव लड़ेगी।
यह भी पढे़ं : छत्रपति संभाजीनगर में हिंदू नेता की एंट्री पर 5 अप्रैल तक प्रतिबंध, जानें क्या है वजह
सीएम देवेंद्र फडणवीस के करीबी माने जाते हैं संदीप जोशी
विधान परिषद उपचुनाव के उम्मीदवार संदीप जोशी नागपुर से आते हैं। वे मुख्यमंत्री देवेंद्र फणडवीस के करीबी माने जाते हैं। छत्रपति संभाजीनगर से आने वाले संजय केनेकर ने पार्टी में महासचिव पद पर अच्छा काम किया है। विधानसभा चुनाव में दादाराव केचे को टिकट नहीं मिला था, इसलिए पार्टी ने उन्हें अब विधान परिषद में भेजने का फैसला लिया है।
विधान परिषद की 5 सीटों पर होगा उपचुनाव
आपको बता दें कि महाराष्ट्र में विधान परिषद की 5 सीटें खाली हैं, जहां उपचुनाव होना है। इस उपचुनाव के लिए नामांकन की अंतिम तारीख 17 मार्च है और 27 मार्च को वोटिंग होगी। विपक्ष के पास पर्याप्त वोट न होने की वजह से महायुति के सहयोगी दलों के उम्मीदवारों के बीच टिकट पाने की होड़ है।
यह भी पढे़ं : ‘मुसलमानों को गुमराह करना उनकी विरासत’, ओवैसी के बयान पर भड़के सावरकर के पोते