TrendingMCD ElectionSanchar Saathiparliament winter session

---विज्ञापन---

जलगांव में बड़ा हादसा; ट्रेन से कूदे यात्रियों को कर्नाटक एक्सप्रेस ने रौंदा, 10 की मौत

Jalgaon Paranda Station Accident: महाराष्ट्र में हादसा हुआ है। जलगांव के परांदा स्टेशन पर आग लगने की अफवाह के बाद अचानक यात्रियों ने चलती ट्रेन से नीचे छलांग लगा दी। दूसरी तरफ से आ रही ट्रेन ने उनको कुचल दिया, जिसके कारण कई लोगों की मौत हो गई।

Paranda Station Accident: महाराष्ट्र के जलगांव में बड़ा हादसा हुआ है। यहां के परांदा स्टेशन पर पुष्पक एक्सप्रेस ट्रेन में आग की अफवाह फैल गई। इसके बाद डरे हुए कई पैसेंजर्स ने ट्रेन की चेन पुलिंग की और कूदना शुरू कर दिया। इसके कारण यात्री दूसरे ट्रैक से गुजर रही कर्नाटक एक्सप्रेस की चपेट में आ गए। कई यात्रियों की मौत होने की बात सामने आई है। जानकरी के मुताबिक करीब 35 से 40 यात्रियों ने पुष्पक एक्सप्रेस से छलांग लगाई है। पुष्पक एक्सप्रेस लखनऊ से मुंबई जा रही थी कि अचानक आग लगने की अफवाह फैल गई। यह भी पढ़ें:UP में गंगा और बुंदेलखंड Expressways का होगा विस्तार, अब इन जिलों को किया जाएगा कवर सभी घायलों का ग्रामीण अस्पताल में इलाज चल रहा है। स्टेशन पर पुष्पक एक्सप्रेस में गलत फायर अलार्म बजने से अफरातफरी मची। बताया जा रहा है कि दूसरे ट्रैक पर गिरने से कई यात्री कर्नाटक एक्सप्रेस की चपेट में आ गए। सूत्रों के मुताबिक से 10 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, 30-40 लोग घायल बताए जा रहे हैं। सेंट्रल रेलवे के सीपीआरओ डॉ. स्वनिल के अनुसार पुष्पक एक्सप्रेस लखनऊ से मुंबई आ रही थी। कुछ यात्री ट्रैक पर उतर गए थे। दूसरी दिशा से जाने वाली कर्नाटक एक्सप्रेस की चपेट में कुछ यात्री आ गए। ट्रेन में 'ACP' यानी अलार्म चेन पुलिंग हुई थी। चेन पुलिंग क्यों हुई, इसकी जानकारी अभी रेलवे के पास नहीं है। मंडल रेल प्रबंधक भुसावल घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं। रेलवे की मेडिकल टीम, राज्य सरकार के अधिकारी और बचाव दल घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। जानकारी के अनुसार ट्रेन के एक कोच में आग लगने की अफवाह फैली थी। इस कोच के यात्रियों ने नीचे कूदना शुरू कर दिया। पुष्पक एक्सप्रेस करीब आज डेढ़ से 2 घंटे लेट थी। ट्रेन फिलहाल पाचोरा रेलवे स्टेशन पर रुकी हुई है। शाम 5 बजे के आसपास हादसा हुआ है। हादसे पर सीएम योगी ने गहरा दुःख व्यक्त किया है। सीएम ने कहा कि पुष्पक ट्रेन दुर्घटना हृदय विदारक है। योगी ने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि हादसे में घायल लोगों का समुचित उपचार कराया जाएगा। उन्होंने सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। वहीं, लखनऊ स्टेशन पर रेलवे ने 8957409292 हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। यह भी पढ़ें:कौन हैं सोशल मीडिया स्टार जाह्नवी मोदी? बीकानेर में दिनदहाड़े हुआ अपहरण


Topics:

---विज्ञापन---