TrendingIndigovande mataramsir

---विज्ञापन---

महाराष्ट्र: रमजान के दौरान बीड के मस्जिद में विस्फोट, मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड

महाराष्ट्र के बीड जिले में अर्धमसला गांव की एक मस्जिद में आज 4 बजे विस्फोट हुआ। इससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम पहुंच गई।

अंकुर जायसवाल महाराष्ट्र के बीड जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां जिले के अर्धमसला गांव की एक मस्जिद में रविवार तड़के सुबह करीब 4 बजे विस्फोट हुआ। जानकारी के अनुसार, रमजान के दौरान मस्जिद में यह विस्फोट हुआ। इससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम फायर ब्रिगेड के साथ घटनास्थल पर पहुंची। इसके तुरंत बाद पुलिस के आला अधिकारी भी पहुंचे। बीड अर्धमसला या गावांमध्ये रात्री दोन ते अडीच च्या दरम्यान मशिदीत विहिरीला व डोंगर कोरण्यास वापरणारे ब्लास्ट करणारे तोटे मशिदीच्या दरवाजे व खिडक्या मध्ये लावून ब्लास्ट केले दरम्यान मशिदला तडे गेलेले आहेत.

पोलीसांनी दोन संशयितांना ताब्यात घेतले असुन पुढचा तपास सुरु आहे ! pic.twitter.com/YIs8tUxSNC

— MarathiMusalman (@MusalmanMarathi) March 30, 2025

विस्फोट में हुआ नुकसान

फिलहाल, पुलिस यह विस्फोट किसने किया और यह कैसे हुआ, इसकी जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार, इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं आई है। हालांकि, मस्जिद की दीवार को नुकसान हुआ है।

क्या बोले एसपी नवनीत कावत?

बीड के एसपी नवनीत कावत ने कहा कि जो घटना हुई वह बेहद निंदनीय है, और पुलिस और प्रशासन तत्पर हैं। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की है। किसी एक व्यक्ति ने अगर ऐसा किया है, तो इसका मतलब यह नहीं कि जिले की शांति भंग की जाए। नवनीत कावत ने बताया कि 2 को हिरासत में लिया गया है। उनसे पूछताछ जारी है।

---विज्ञापन---

---विज्ञापन---


Topics:

---विज्ञापन---