TrendingiranTrumpED Raid

---विज्ञापन---

BJP के ऑफर पर शिंदे ने गिनाईं शर्तें, डिप्टी सीएम बनने को तैयार पर गृह मंत्रालय की भी मांग

Eknath Shinde Condition: महाराष्ट्र में सीएम फेस को लेकर बीजेपी और शिवसेना के बीच छिड़ी रार सुलझने की बजाय अब उलझती नजर आ रही है। खबर है कि बीजेपी के 2 ऑफर के बदले में एकनाथ शिंदे ने भी बीजेपी के सामने दो शर्तें रखी हैं। आइये जानते हैं महाराष्ट्र का पॉलिटिकल ड्रामा।

Maharashtra CM Candidate
Maharashtra CM Candidate: महाराष्ट्र चुनाव नतीजों के बाद महायुति में सीएम पद को लेकर मतभेद अब सबके सामने आ गए हैं। चुनाव नतीजों के चार दिन बीत जाने के बाद भी महाराष्ट्र का सीएम कौन बनेगा, ये एक बड़ा सवाल है? सूत्रों की मानें तो बीजेपी के ऑफर पर एकनाथ शिंदे ने नया प्रस्ताव भेजा है। जिसमें शिवसेना ने 2 डिप्टी सीएम और गृह मंत्रालय अपने पास रखने की मांग रखी है। ऐसे में अब सवाल यह है कि बीजेपी के 2 ऑफर देने के बाद सीएम ने पलटवार करते हुए 2 नई शर्तें रख दी हैं। अब गेंद एक बार फिर बीजेपी के पाले में हैं। महाराष्ट्र में सीएम पद को लेकर शिवसेना और बीजेपी के बीच हुई तनातनी अब किसी से छिपी नहीं है। बीजेपी राज्य के साथ केंद्र की मोदी सरकार के अस्तित्व को ध्यान में रखकर अपना नफा-नुकसान का गणित लगा रही है। बता दें कि बीजेपी ने शिंदे को सीएम पद अपने पास रखने के बदले में डिप्टी सीएम बनाने के साथ ही शहरी विकास मंत्रालय देने और केंद्र में मंत्री बनाने का प्रस्ताव दिया था।

शिंदे ने रखी ये दो शर्तें

बीजेपी का ऑफर शिंदे को ज्यादा रास नहीं आया। इसके बाद बुधवार सुबह शिंदे ने बीजेपी के सामने दो शर्तें रख दी हैं। पहली शिंदे अपने पास गृह मंत्रालय रखना चाहते हैं और दूसरा शिंदे की पार्टी से 2 डिप्टी सीएम फडणवीस सरकार में शामिल होंगे। अब देखना यह है कि क्या बीजेपी इन शर्तों को मानेगी? ये भी पढ़ेंः महाराष्ट्र में मुश्किल में फंसी BJP, एकनाथ शिंदे ने ठुकराया डिप्टी सीएम का ऑफर

क्या बीजेपी मानेगी शिंदे की शर्तें?

राजनीतिक विश्लेषकों की मानें तो बीजेपी केंद्र में मोदी सरकार बचाए रखने और शिंदे के भरोसेमंद होने के चलते इन शर्तों को मान सकती है। वहीं बीजेपी गृह मंत्रालय शिंदे को देने के साथ ही एक डिप्टी सीएम की बात भी कह सकती है। अगर बीजेपी शिंदे की शर्तें मानती हैं तो सरकार में तीन-तीन डिप्टी सीएम होंगे। अब देखना यह है कि बीजेपी शिंदे की शर्तों को कितना तवज्जो देती है? ये भी पढ़ेंः महाराष्ट्र में कब खत्म होगा CM Face का सस्पेंस? BJP ने ठुकराया बिहार फॉर्मूला


Topics:

---विज्ञापन---